×

मारवाड़-कामलीघाट हेरिटेज ट्रेन के संचालन दिवस बदले

4 नवंबर से सप्ताह में 5 दिन ही चलेगी

 

उदयपुर, 24 अक्टूबर । प्रदेश की पहली हेरिटेज ट्रेन जो की राजस्थान के मिनी कश्मीर कहलाने वाले गोरम घाट और सबसे ऊंचाई से गिरने वाले भील बेरी झरना जैसे सुंदर वादियों के नजारे देखने का रोमांच सफर करवाती है। इस रूट पर यात्रियों को अरावली पहाड़ियों के बड़े-बड़े पहाड़ और हरियाली भी देखने का आनंद मिलता है।  

राजस्थान में पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से कामलीघाट के बीच चलने वाली हेरिटेज रेल सेवा के संचालन अवधि में विस्तार एवं संचालन दिवसों में परिवर्तन किया गया है। ट्रेन अब सप्ताह में 6 दिन के बजाय 5 दिन चलेगी। 

यह रेल सेवा 4 नवंबर से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को ही चलेगी। अभी इसका संचालन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को किया जा रहा है। ये मारवाड़ जं. से सुबह 8:30 बजे रवाना होकर सुबह 11 बजे कामली घाट पहुंचती है। यहां 3.30 घंटे का ठहराव रहता है।

उपरोक्त रेल सेवा के संचालन समय व ठहराव यथावत रहेंगे।