असारवा-चित्तौड़गढ़ डेमू रेल के घोसुंडा एवं चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर समय में आंशिक परिवर्तन
1 सितंबर से होगा परिवर्तन
Aug 28, 2023, 18:17 IST
उदयपुर 28 अगस्त 2023 । रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 09543, असारवा-चित्तौड़गढ़ डेमो रेल सेवा में दिनांक 1 सितंबर 2023 से घोसुंडा एवं चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार दिनांक 1 सितम्बर 2023 से गाड़ी संख्या 09543, असारवा-चित्तौड़गढ़ डेमो रेल सेवा घोसुंडा स्टेशन पर 19:34 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 19:28 बजे आगमन कर तथा 19-35 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 19:29 बजे प्रस्थान कर 20:05 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 20:10 बजे चित्तौड़गढ़ आगमन करेगी।