असारवा-आगराकैंट स्पेशल के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन
मार्ग के कुछ स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन
Jun 9, 2025, 20:52 IST
उदयपुर 9 जून 2025। रेलवे द्वारा परिचालनिक कारणों से असारवा-आगरा कैंट प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा के मार्ग के कुछ स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
गाडी संख्या 01920, असारवा-आगरा कैंट प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12 जून 2025 से अहमदाबाद के असारवा जंक्शन से 18.00 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 17.50 बजे रवाना होकर मार्ग के हिम्मतनगर, डूंगरपुर, जावर, उदयपुर सिटी एवं मावली स्टेशनों पर परिवर्तित समयानुसार संचालित होकर अपने निर्धारित समय से आगरा कैंट स्टेशन पहुॅचेगी।