पीएम मोदी ने राजस्थान की पहली हेरिटेज ट्रेन का किया उद्घाटन
जानिए क्या है खासियत
राजस्थान का छोटा मिनी कश्मीर कहलाने वाले गोरम घाट और सबसे ऊंचाई से गिरने वाले भील बेरी झरना जैसे सुंदर वादियों के नज़ारों को अब सैलानी हेरिटेज ट्रेन के माध्यम से इन दृश्यों का लुत्फ उठा सकेंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर जोन में अजमेर मंडल के अधीन मावली- मारवाड़ मीटर गेज ट्रेक पर कामलीघाट से मारवाड़ के बीच हेरिटेज ट्रेन का गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने जोधपुर से वर्चुअल उद्घाटन किया।
यह ट्रेन फुलाद, गोरमघाट होते हुए दोपहर तीन बजे कामलीघाट पहुंचेगी। ट्रेन को आकर्षक लुक देने के लिए इंजन को पुराने भाप के इंजन का आकार दिया गया है। इसमें 60 सीटों का विस्टाडोम एसी कोच है। हेरिटेज ट्रेन में अकेले व्यक्ति को सफर करने के लिए 2 हजार रुपए का आरक्षित टिकट लेना होगा। ट्रेन सप्ताह में चार दिन सामान्य तौर पर संचालित होगी। दो दिन इसे 10 से अधिक लोगों के ग्रुप के अनुसार संचालित किया जाएगा।अभी ग्रुप का किराया तय नहीं है।
ट्रेन सुबह 8.30 बजे मारवाड़ जंक्शन से रवाना होकर फुलाद, गोरमघाट होते हुए 11 बजे कामलीघाट पहुंचेगी। कामलीघाट में साढ़े तीन घंटे के ठहराव के बाद दोपहर ढाई बजे रवाना होगी, जो शाम 5.30 बजे मारवाड़ जंक्शन पहुंचेगी। हेरिटेज ट्रेन को राजस्थानी लुक देने के लिए कोच पर राजस्थानी पेंटिग बनाई है। वातानुकूलित हेरिटेज ट्रेन को बुक कराने वाला पर्यटक कहीं भी रुकवा सकेगा।
साथ ही मावली-मारवाड़ ट्रेन भी रहेगी जारी
गोरमघाट व कामलीघाट को निहारने वालों व मावली जाने वाले यात्रियों के लिए पहले से चल रही मीटर गेज ट्रेन यथावत संचालित होगी। गाड़ी नंबर 09695, मारवाड़-मावली ट्रेन , जो मारवाड़ जंक्शन से दोपहर को 12.15 बजे रवाना होती है, यह ट्रेन 13.50 बजे गोरमघाट और 14.36 बजे कामलीघाट होते हुए शाम सात बजे मावली पहुंचती। वहीं, मावली-मारवाड़ ट्रेन, गाड़ी नंबर 09696 मावली से सुबह 7.25 बजे रवाना होकर, 11.20 बजे कामलीघाट और 12.26 बजे गोरमघाट होते हुए 2.20 बजे मारवाड़ जंक्शन पहुंचती है।