उदयपुर से चंडीगढ़ तक सीधी ट्रेन चलने की संभावना
उदयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक चलने वाली चेतक एक्सप्रेस तक विस्तार देने की संभावना
उदयपुर 7 अगस्त 2024। उदयपुर से चंडीगढ़ तक आगामी दिनों में सीधी ट्रेन चलने संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उदयपुर सिटी से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक चलने वाली ट्रेन न. 20473/20474 चेतक एक्सप्रेस को चंडीगढ़ तक विस्तार दिया जाना प्रस्तावित है। हालाँकि अभी रेलवे की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
आपको बता दे वर्तमान में उदयपुर से चंडीगढ़ के लिए कोई सीधी ट्रेन उपलब्ध नहीं है। उदयपुर से चंडीगढ़ तक जाने के लिए यात्रियों को अजमेर जंक्शन या दिल्ली से ट्रेन पकड़नी पड़ती है।
ऐसे में चेतक एक्सप्रेस को चंडीगढ़ तक विस्तार देने से यात्रियों को न सिर्फ चंडीगढ़ तक जाने के लिए सीधी ट्रेन मिल पाएगी बल्कि छुट्टियों के दिनों में चंडीगढ़ से हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर जाने के लिए विकल्प मिल सकेगा। वहीँ उदयपुर से सोनीपत, गुरुग्राम और हरियाणा के लिए भी सीधी कनेक्टिविटी मिल सकेगी। चेतक एक्सप्रेस को विस्तार देने से भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के यात्रियों को भी फायदा मिलेगा।
उदयपुर है की उदयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक चलने वाली ट्रेन न. 20474 चेतक एक्सप्रेस प्रतिदिन उदयपुर से 17:00 बजे रवाना होकर सुबह 5:05 मिनट पर दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुँचाती है। इसी प्रकार दिल्ली सराय रोहिल्ला से उदयपुर तक चलने वाली चेतक एक्सप्रेस ट्रेन न. 20473 प्रतिदिन दिल्ली सराय रोहिल्ला से 19:40 बजे रवाना होकर सुबह 7:48 बजे उदयपुर पहुंचाती है।
चेतक एक्सप्रेस को चंडीगढ़ तक विस्तार देने पर संभावित समय सारिणी
यदि चेतक एक्सप्रेस को चंडीगढ़ तक विस्तार देने पर सम्भवतया यह ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला से 5:30 बजे रवाना होकर 6:10 बजे सोनीपत और 9:15 बजे चंडीगढ़ पहुँच सकती है। इसी प्रकार चंडीगढ़ से यह ट्रेन 15:45 बजे रवाना होकर 19:00 बजे सोनीपत और 19:40 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुँच जाएगी।