एयरपोर्ट के अराइवल पॉइंट पर उदयपुर शहर के मानचित्र का क्यूआर कोड
इसका उद्देश्य पर्यटकों को लपकों की धोखाधड़ी से बचना और उदयपुर के पर्यटन की छवि चमकाना है
Jul 26, 2023, 16:21 IST
उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पर्यटकों की सुविधा के लिए बेहतरीन पहल की है। एयरपोर्ट डायरेक्टर योगेश नगाइच ने एयरपोर्ट के अराइवल पॉइंट पर उदयपुर शहर के मानचित्र का क्यूआर कोड लगवाया है।
पर्यटक क्यूआर कोड को स्कैन करके गूगल ड्राइव के माध्यम से राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से तैयार उदयपुर शहर के गाइड मानचित्र को डाउनलोड कर सकते हैं। इससे उन्हें उदयपुर के पर्यटन स्थलों, इको जोन, एडवेंचर आदि के बारे में आसानी से जानकारी मिल सकती है।
पर्यटन विभाग उदयपुर की उपनिदेशक शिखा सक्सेना बताती हैं की शहर के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नित नए प्रयोग किए जा रहे हैं इसका उद्देश्य पर्यटकों को लपकों की धोखाधड़ी से बचना और उदयपुर के पर्यटन की छवि चमकाना है।