Bhilwara से विभिन्न शहरों तक रेल कनेक्टिविटी
भीलवाड़ा स्टेशन से 9 ट्रेन प्रतिदिन तथा 16 साप्ताहिक ट्रेन चलती है
उदयपुर संभाग के वस्त्रनगरी के रूप में मशहूर भीलवाड़ा उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल का महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। भीलवाड़ा से देश के विभिन्न शहरों जैसे अजमेर, जयपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, मुंबई, दिल्ली, कोटा, रतलाम, भोपाल, इंदौर, नागपुर, औरंगाबाद, पुणे, बेंगलरू, हैदराबाद, चेन्नई, डूंगरपुर, अहमदाबाद, कोलकाता, न्यू जलपाईगुड़ी, कामाख्या, पटना, लखनऊ, कानपूर, अयोध्या, प्रयागराज जैसे शहरों के लिए ट्रेन उपलब्ध है। इनमे नियमित एवं साप्ताहिक ट्रेनों को ही शामिल किया गया। वह स्पेशल ट्रेने को कुछ समय के लिए ही चलती उन्हें शामिल नहीं किया गया है।
नोट:समाचार में वर्णित समय सारिणी में रेलवे द्वारा समय समय पर बदलाव किया जाना संभावित है। अतः यात्रा से पूर्व रेलवे की या IRCTC की साइट चेक करना आवशयक है।
भीलवाड़ा से प्रतिदिन गुज़रने वाली ट्रेन
1. ट्रेन न. 19345/19346 रतलाम-भीलवाड़ा-रतलाम एक्सप्रेस
ट्रेन न. 19345 रतलाम भीलवाड़ा एक्सप्रेस प्रतिदिन रतलाम से 18:30 बजे रवाना होकर 19:58 बजे मंदसौर, 21:03 बजे नीमच, 22:35 बजे चित्तौडगढ़, 00:25 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है।
इसी प्रकार ट्रेन न. 19346 भीलवाड़ा रतलाम एक्सप्रेस प्रतिदिन भीलवाड़ा से 03:35 बजे भीलवाड़ा से रवाना होकर 4:55 बजे चित्तौड़गढ़, 6:23 बजे नीमच, 07:16 बजे मंदसौर, 09:15 बजे रतलाम जंक्शन पहुँचती है।
मार्ग में यह ट्रेन हमीरगढ़, गंगरार, देत, चंदेरिया, चित्तौड़गढ़, शम्भूपुरा, गम्भीरी रोड, निम्बाहेड़ा, जावद रोड, बिसलवास कलां, नीमच, हरकिआ खाई, मल्हारगढ़, पिपलिया, मंदसौर, दलौदा, कच्छारा, ढोढर, जावरा, बरयाला चौरासी, नामली स्टेशनो पर दोनों तरफ ठहराव करती है।
2. ट्रेन न. 19665/19666 उदयपुर-खजुराहो-उदयपुर प्रतिदिन
ट्रेन न. 19665 खजुराहो उदयपुर एक्सप्रेस प्रतिदिन खजूराहो से 9:25 बजे रवाना होकर 13:40 बजे झाँसी, 15:20 बजे ग्वालियर, 17:20 बजे आगरा कैंट, 18:28 बजे भरतपुर, 21:08 बजे दौसा, 22:30 बजे जयपुर, 00:45 अजमेर, 2:55 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 3:00 बजे रवाना होकर 4:05 बजे चित्तौडग़ढ़, 6:30 बजे उदयपुर पहुँचती है।
इसी प्रकार ट्रेन न. 19666 उदयपुर खजुराहो एक्सप्रेस प्रतिदिन उदयपुर से 22:10 बजे पर रवाना होकर 00:05 बजे चित्तौड़गढ़, 1:10 बजे भीलवाड़ा पहुंचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 1:15 बजे रवाना होकर 3:12 बजे अजमेर, 5:30 बजे जयपुर, 6:26 बजे दौसा, 8:53 बजे भरतपुर, 10:20 बजे आगरा कैंट, 12:14 बजे ग्वालियर, 14:05 बजे झाँसी होकर 18:50 बजे खजुराहो पहुंचाती है।
मार्ग में यह ट्रेन राणा प्रतापनगर, मावली, कपासन, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर (जयपुर), गेटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, मंडावर महवा रोड, खेरली, नदबई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा कैंट, धौलपुर, मुरैना, ग्वालियर, डबरा, दतिया, झाँसी, मऊ रानीपुर, हरपालपुर, कुलपहाड़, महोबा, सिंघपुर डुमरा पर मार्ग में दोनों तरफ ठहराव करती है।
3. ट्रेन न. 12981/12982 जयपुर-असारवा-जयपुर प्रतिदिन
ट्रेन न. 12981 जयपुर-असारवा के बीच प्रतिदिन चलने ट्रेन जयपुर से 20:45 बजे रवाना होकर 22:45 बजे अजमेर जंक्शन, 00:25 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है, 5 मिनट के ठहराव के बाद 00:30 पर रवाना होकर 01:20 बजे चंदेरिया, 03:25 बजे उदयपुर, 5:15 बजे डूंगरपुर, 6:55 बजे हिम्मतनगर, 8:35 बजे अहमदाबाद पहुंचती है।
इसी प्रकार ट्रेन न. 12982 असारवा जयपुर एक्सप्रेस प्रतिदिन असारवा जंक्शन से रात 20:00 बजे रवाना होकर 21:20 बजे हिम्मनगर होते हुए रात 22:25 बजे डूंगरपुर, 00:05 बजे उदयपुर, 2:10 बजे चंदेरिया, 02:55 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 3:00 बजे रवाना होकर 05:05 बजे अजमेर, 07:35 बजे जयपुर पहुँचती है।
मार्ग में यह ट्रेन फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, भीलवाड़ा, चंदेरिया, मावली, राणा प्रतापनगर, उदयपुर सिटी, जावर, सेमारी, डूंगरपुर, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, नांदोल दहेगाम और सरदारग्राम पर दोनों तरफ ठहराव करती है।
4. ट्रेन न. 20473/20474 चेतक एक्सप्रेस प्रतिदिन
ट्रेन न. 20473 दिल्ली सराय रोहिल्ला से उदयपुर तक चलने वाली चेतक एक्सप्रेस प्रतिदिन सिल्ली सराय रोहिल्ला से 19:40 बजे रवाना होकर 20:13 बजे गुरुग्राम, 2:00 बजे अजमेर, 3:55 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 4:00 रवाना होकर 5:10 बजे चित्तौड़गढ़, 7:48 बजे उदयपुर पहुँचती है।
इसी प्रकार ट्रेन न. 20474 उदयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक चलने वाली चेतक एक्सप्रेस प्रतिदिन उदयपुर से 17:00 बजे रवाना होकर 18:48 बजे चित्तौड़गढ़, 20:15 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 20:20 बजे रवाना होकर 22:15 बजे अजमेर, 4:16 बजे गुरुग्राम, सुबह 5:05 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुँचती है।
मार्ग में यह ट्रेन दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, पटौदी रोड, रेवाड़ी, अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कांवट, श्री माधोपुर, रींगस, रेनवाल, फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, कपासन, फतेहनगर, मावली, राणा प्रतापनगर पर दोनों तरफ ठहराव करती है।
5. ट्रेन न. 09721/09722 जयपुर उदयपुर जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन न. 09721 जयपुर उदयपुर सुपरफास्ट स्पेशल प्रतिदिन जयपुर से सुबह 6:15 बजे रवाना होकर 08:10 बजे अजमेर, 10:03 भीलवाड़ा पहुँचती है। 2 मिनट के ठहराव के बाद 10:05 बजे भीलवाड़ा से रवाना होकर 13:20 बजे उदयपुर पहुँचती हैं।
इसी प्रकार ट्रेन न. 09722 उदयपुर जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल उदयपुर से 15:05 बजे रवाना होकर 17:35 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद भीलवाड़ा से 17:40 बजे रवाना होकर 19:50 बजे अजमेर, 22:15 बजे जयपुर पहुँचती है।
मार्ग में यह ट्रेन फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, कपासन, फतेहनगर, मावली, राणा प्रतापनगर पर दोनों तरफ ठहराव करती है।
6. ट्रेन न. 19711/19712 जयपुर-भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस
ट्रेन न. 19711 जयपुर भोपाल एक्सप्रेस प्रतिदिन जयपुर से 18:25 बजे रवाना होकर 20:55 बजे अजमेर, 23:10 बजे भीलवाड़ा पहुंचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 23:15 बजे रवाना होकर 00:35 बजे चित्तौड़गढ़, 1:45 बजे नीमच, 5:05 बजे रतलाम, 07:20 बजे उज्जैन, 09:50 बजे सीहोर, 11:20 बजे भोपाल पहुँचती है।
इसी प्रकार भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस प्रतिदिन 16:35 बजे भोपाल से रवाना होकर 17:16 बजे सीहोर, 20:10 बजे उज्जैन, 01:05 बजे नीमच, 02:30 बजे चित्तौड़गढ़, 4:25 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 04:30 पर रवाना होकर 06:35 बजे अजमेर, 09:35 बजे जयपुर पहुँचती है।
मार्ग में यह ट्रेन कनकपुरा, असालपुर जोबनेर, हिरनोदा, फुलेरा, नरैना, किशनगढ़, मदार, अजमेर, नसीरबाद, बांदनवाड़ा, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा, जावद रोड, नीमच, पिपलिया, मंदसौर, दलौदा, जावरा, रतलाम, खाचरोद, नागदा, उज्जैन, तराना रोड, मक्सी, बेरछा, काली सिंध, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर स्टेशन पर मार्ग में दोनों तरफ ठहराव करती है।
7. ट्रेन न. 14801/14802 जोधपुर-इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस
ट्रेन न. 14801 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस प्रतिदिन इंदौर से 08:15 पर रवाना होकर 10:00 बजे मारवाड़ जंक्शन, 12:40 बजे अजमेर, 15:15 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 15:20 बजे रवाना होकर 16:37 बजे चित्तौड़गढ़, 18:45 बजे मंदसौर, 20:30 बजे रतलाम, 23:00 बजे इंदौर पहुँचती है।
इसी प्रकार ट्रेन न. 14802 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस प्रतिदिन इंदौर से 4:30 बजे रवाना होकर 6:25 बजे रतलाम, 7:45 बजे मंदसौर, 10:10 बजे चित्तौड़गढ़, 11:30 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 11:35 बजे रवाना होकर 13:35 बजे अजमेर, 16:25 बजे मारवाड़ जंक्शन, 19:00 बजे जोधपुर पहुँचती है।
मार्ग में यह ट्रेन भगत की कोठी, बासनी, लूणी जंक्शन, पाली-मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, सोजत रोड, हरिपुर, सेंदरा, ब्यावर, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, रायला रोड, भीलवाड़ा, गंगरार, चंदेरिया, चित्तौड़गढ़, शम्भूपुरा, निम्बाहेड़ा, जावद रोड, नीमच, मल्हारगढ़, पिपलिया, मंदसौर, दलौदा, ढोढर, जावरा, नामली, रतलाम, बरनगर, फतेहबाद चंद्रावती, लक्ष्मीबाई नगर स्टेशनो पर मार्ग में दोनों तरफ ठहराव करती है।
8. ट्रेन न. 12991/12992 उदयपुर-जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
ट्रेन न. ट्रेन न.12991 उदयपुर जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस उदयपुर से 6:00 बजे रवाना होकर 7:55 बजे चित्तौड़गढ़, 08:55 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद भीलवाड़ा से 9:00 बजे रवाना होकर 11:10 बजे अजमेर होकर 13:40 बजे जयपुर पहुँचती है।
इसी प्रकार ट्रेन न. 12992 जयपुर उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रतिदिन जयपुर से 14:10 बजे रवाना होकर 16:05 बजे अजमेर, 18:05 भीलवाड़ा पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 18:10 बजे भीलवाड़ा से रवाना होकर 19:02 बजे चित्तौड़गढ़, 21:45 बजे उदयपुर पहुँचती हैं।
मार्ग में यह ट्रेन, राणा प्रतापनगर, मावली, फतेहनगर, कपासन, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, मांडल, गुलाबपुरा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, असालपुर जोबनेर स्टेशनो पर दोनों तरफ ठहराव करती है।
9. ट्रेन न. 19605/19606 मदार जंक्शन-उदयपुर-मदार जंक्शन रेलसेवा
ट्रेन न. 19605 मदार जंक्शन-उदयपुर रेल प्रतिदिन अजमेर के मदार जंक्शन से 7:25 बजे रवाना होकर 11:25 भीलवाड़ा पहुँचती है। 10 मिनट के ठहराव के बाद 11:35 पर भीलवाड़ा से रवाना होकर 13:05 बजे चित्तौड़गढ़ होकर 16:35 बजे उदयपुर पहुंचाती है।
इसी प्रकार ट्रेन 19606 उदयपुर-मदार जंक्शन प्रतिदिन उदयपुर से 11:20 बजे रवाना होकर 14:10 बजे चित्तौड़गढ़, 15:40 बजे भीलवाड़ा पहुंचाती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 15:45 बजे रवाना होकर 19:25 बजे अजमेर के मदार जंक्शन पहुंचाती है।
मार्ग में यह ट्रेन अजमेर, आदर्शनगर, हटूंडी, राजोसी, नसीराबाद, झरवासा, बांदनवाड़ा, सिंगवाल, मोखमपुरा, बिजयनगर, गुलाबपुरा, रूपाहेली, भोजरस, सरेड़ी, रायला रोड, लाम्बिया, धुवाला, मांडल, भीलवाड़ा, मंडफिया, हमीरगढ़, सोनियाना, गंगरार, देत, चंदेरिया, चित्तौड़गढ़, घोसुण्डा, नेतावल, पंडोली, कपासन, भूपालसागर करेड़ा, फतेहनगर, मावली, भीमल, खेमली, देबारी, राणा प्रतापनगर स्टेशनो पर मार्ग में दोनों तरफ ठहराव करती है।
भीलवाड़ा से गुज़रने वाली साप्ताहिक ट्रेन
1. ट्रेन न. 20979/20980 उदयपुर जयपुर उदयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (सप्ताह में तीन दिन)
ट्रेन न. 20979 उदयपुर जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, रविवार को उदयपुर से 7:50 बजे रवाना होकर 9:25 बजे चित्तौड़गढ़, 10:20 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 2 मिनट के ठहराव के बाद 10:22 बजे रवाना होकर 12:05 बजे अजमेर तथा 14:10 बजे जयपुर पहुँचती है।
इसी प्रकार ट्रेन न. 20980 जयपुर उदयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, रविवार को जयपुर से 15:45 बजे रवाना होकर 17:20 बजे अजमेर,18:56 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 2 मिनट के ठहराव के बाद 18:58 बजे रवाना होकर 19:45 बजे चितोड़गढ़ होकर 22:08 बजे उदयपुर पहुँचती है।
मार्ग में यह ट्रेन राणा प्रतापनगर, मावली, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़ स्टेशनो पर दोनों तरफ ठहराव करती है।
2. ट्रेन न. 12995/12996 बांद्रा-अजमेर-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (सप्ताह में तीन बार)
ट्रेन न. 12995 बांद्रा अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस सोमवार, गुरुवार और शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 17:05 बजे रवाना होकर 21:05 बजे सूरत, 22:42 बजे वड़ोदरा, दूसरे दिन 2:30 बजे रतलाम, 6:30 बजे चित्तौड़गढ़, 7:40 पर भीलवाड़ा पहुंचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 7:45 बजे रवाना होकर 10:05 बजे अजमेर पहुंचती है।
इसी प्रकार ट्रेन न. 12996 अजमेर-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को अजमेर से 20:45 बजे रवाना होकर 22:30 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 22:35 पर रवाना होकर 23:35 बजे चित्तौड़गढ़, दूसरे दिन 3:50 रतलाम, 7:47 बजे वड़ोदरा, 10:00 बजे सूरत, 14:10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचती है।
मार्ग में यह ट्रेन बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भडूच, वड़ोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, मंदसौर, नीमच, निम्बाहेड़ा, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद स्टेशनो पर दोनों तरफ ठहराव करती है।
3. ट्रेन न. 12719/12720 जयपुर-हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस - सप्ताह में दो बार
ट्रेन न. 12719 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार 15:30 बजे जयपुर से रवाना होकर 17:40 बजे अजमेर, 19:30 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 19:35 बजे रवाना होकर 20:45 बजे चित्तौड़गढ़, दूसरे दिन 00:20 बजे रतलाम, 2:25 बजे उज्जैन, 6:10 बजे भोपाल, 15:05 बजे अकोला, 21:28 बजे निज़ामाबाद, तीसरे दिन 00:55 बजे हैदराबाद पहुँचती है।
इसी प्रकार ट्रेन 12720 हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक सोमवार और बुधवार 20:25 बजे हैदराबाद से रवाना होकर 23:03 बजे निज़ामाबाद, दूसरे दिन 5:40 बजे अकोला, 13:55 बजे भोपाल, 16:55 बजे रतलाम, 23:00 बजे चित्तौड़गढ़, तीसरे दिन 00:30 बजे भीलवाड़ा पहुंचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 00:35 बजे रवाना होकर 2:55 बजे अजमेर, 5:25 बजे जयपुर पहुँचती है।
मार्ग में यह ट्रेन फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, भोपाल, इटारसी, खंडवा, बुरहानपुर, मल्कापुर, अकोला, वाशिम, हिंगोली, बसमत, पूर्णा, नांदेड़, मुदखेड, निज़ामाबाद, कामारेड्डी, सिकंदराबाद स्टेशनो पर दोनों तरफ ठहराव करती है।
4. ट्रेन न. 19337 /19338 इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-इंदौर एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
ट्रेन 19337 इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार इंदौर से 19:20 बजे रवाना होकर 21:25 बजे रतलाम, दुसरे दिन 1:00 बजे चित्तौडग़ढ़, 2:05 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। में 5 मिनट के ठहराव के बाद 2:10 बजे रवाना होकर 4:20 अजमेर, 6:45 बजे जयपुर, 9:37 बजे अलवर, 12:20 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुँचती है।
इसी प्रकार ट्रेन 19338 दिल्ली सराय रोहिल्ला-इंदौर एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार दिल्ली सराय रोहिल्ला से 15:00 बजे रवाना होकर 17:18 अलवर, 19:20 बजे जयपुर, 22:05 बजे अजमेर, दुसरे दिन 00:40 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 00:45 बजे रवाना होकर 2:10 बजे चित्तौड़गढ़, 05:30 बजे रतलाम, 08:30 बजे इंदौर जंक्शन पहुँचती है।
मार्ग में यह ट्रेन फतेहाबाद चंद्रवती, बरनगर, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, दौसा, अलवर, रेवाड़ी स्टेशनो पर दोनों तरफ ठहराव करती है।
5. ट्रेन न. 82653/82654 यशवंतपुर (बेंगलुरु)-जयपुर-यशवंतपुर साप्तहिक एक्सप्रेस
ट्रेन न. 82653 बेंगलुरु के यशवंतपुर जंक्शन से प्रत्येक गुरुवार 11:30 बजे रवाना होकर 19:40 बजे बेल्लारी, दूसरे दिन 7:50 बजे पुणे, 12:00 बजे वसई रोड (मुंबई), 14:43 बजे सूरत, 16:27 बजे वडोदरा, तीसरे दिन 00:05 बजे चित्तौड़गढ़, 00:58 भीलवाड़ा पहुँचती है, 2 मिनट के ठहराव के बाद 1:00 बजे रवाना होकर 2:55 अजमेर, 5:25 बजे जयपुर पहुँचती है।
इसी प्रकार ट्रेन 82654 जयपुर से प्रत्येक रविवार 22:30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 00:10 अजमेर से 2:05 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 2 मिनट के ठहराव के बाद 2:07 बजे रवाना होकर 3:25 बजे चित्तौड़गढ़, 7:10 बजे रतलाम, 10:49 बजे वडोदरा, 12:37 बजे सूरत, 15:40 बजे वसई रोड (मुंबई), 20:10 बजे पुणे, तीसरे दिन 8:20 बेल्लारी, 16:50 बजे बेंगलुरु के यशवंतपुर जंक्शन पहुँचती है।
मार्ग में यह ट्रेन टुमकुर, अरसीकेरे, बिरूर, चिकजाजुर, चित्रदुर्ग, बेल्लारी, गुंटाकल, मंत्रालयम रोड, रायचूर, यादगीर, कलबुर्गी, सोलापुर, पुणे, वसई रोड (मुंबई), सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ स्टेशनो पर दोनों तरफ ठहराव करती है।
6. ट्रेन न. 22175/22176 नागपुर-जयपुर-नागपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस
ट्रेन न. 22175 नागपुर जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार नागपुर से 10:35 बजे रवाना होकर 15:35 बजे इटारसी, 17:30 बजे भोपाल, 19:00 बजे रतलाम, दुसरे दिन 1:05 बजे कोटा, 5:55 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 6:00 रवाना होकर 08:05 बजे अजमेर, 10:40 बजे जयपुर पहुँचती है।
इसी प्रकार ट्रेन 22176 जयपुर नागपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार जयपुर से 17:40 बजे रवाना होकर 19:45 बजे अजमेर, 21:40 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 21:45 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 1:55 बजे कोटा, 6:10 बजे उज्जैन, 9:30 बजे भोपाल, 11:30 बजे इटारसी, 16:50 बजे नागपुर पहुँचती है।
मार्ग में यह ट्रेन पांढुर्ना, मुलताई, अमला, बैतूल, इटारसी, रानी कमलापति, भोपाल, सीहोर, शुजालपुर, बेरछा, उज्जैन, नागदा, रामगंज मंडी, कोटा, बूंदी, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़ स्टेशनो पर मार्ग में दोनों तरफ ठहराव करती है।
7. ट्रेन न. 17019/17020 हिसार-हैदराबाद-हिसार साप्ताहिक एक्सप्रेस
ट्रेन न. 17019 हिसार-हैदराबाद एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार 7:15 बजे हिसार से रवाना होकर 11:23 बजे झुंझुनू, 12:40 बजे सीकर, 15:05 बजे जयपुर, 17:40 बजे अजमेर, 19:30 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 19:35 बजे रवाना होकर 20:45 बजे चित्तौड़गढ़, दूसरे दिन 00:20 बजे रतलाम, 2:25 बजे उज्जैन, 6:10 बजे भोपाल, 18:55 बजे औरंगाबाद, तीसरे दिन 2:48 बजे निज़ामाबाद, 6:20 बजे सिकंदराबाद, 7:30 बजे हैदराबाद पहुँचती है।
इसी प्रकार ट्रेन 17020 हैदराबाद-हिसार साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार 15:10 बजे हैदराबाद से रवाना होकर 18:08 बजे निज़ामाबाद, दूसरे दिन 1:15 बजे औरंगाबाद, 5:58 बजे जलगांव, 13:55 बजे भोपाल, 16:55 बजे रतलाम, 23:00 बजे चित्तौड़गढ़, तीसरे दिन 00:30 बजे भीलवाड़ा पहुंचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 00:35 बजे रवाना होकर 2:55 बजे अजमेर, 5:25 बजे जयपुर, 7:55 बजे सीकर, 9:08 बजे झुंझुनू, 13:00 बजे हिसार पहुँचती है।
मार्ग में यह ट्रेन सिवनी, सादुलपुर, लोहारू, चिड़ावा, झुंझुनू, नवलगढ़, सीकर, रींगस, जयपुर, फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा, नीमच, पिपलिया, मंदसौर, जावरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, भोपाल, इटारसी, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, भुसावल, जलगांव, मनमाड, नगरसोल, औरंगाबाद, जालना, परभनी, पूर्णा, नांदेड़, बसर, निज़ामाबाद, कामारेड्डी, मेडचल, सिकंदराबाद स्टेशनो पर दोनों तरफ ठहराव करती है।
8. ट्रेन न. 19601/19602 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस
ट्रेन न. 19601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक शनिवार उदयपुर सिटी से 00:45 बजे रवाना होकर 3:55 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 4:00 बजे रवाना होकर 6:15 बजे अजमेर, 09:05 बजे जयपुर, 11:18 बजे अलवर, 13:31 बजे गुरुग्राम, 14:55 बजे दिल्ली, 18:00 बजे मुरादाबाद, 19:49 बजे बरेली, 23:35 लखनऊ, दुसरे दिन 4:45 बजे गोरखपुर, 10:05 बजे मुज़फ्फरपुर, 15:15 बजे कटिहार, 18:35 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुँचती है।
इसी प्रकार ट्रेन न. 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक सोमवार न्यू जलपाईगुड़ी से 8:25 बजे रवाना होकर 16:10 बजे मुजफ्फरपुर, 21:55 बजे गोरखपुर, दूसरे दिन 3:00 बजे लखनऊ, 6:58 बजे बरेली, 8:40 बजे मुरादाबाद, 12:05 बजे दिल्ली, 13:06 बजे गुरुग्राम, 16:16 बजे अलवर, 19:00 बजे जयपुर, 21:15 बजे अजमेर, 23:40 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 23:45 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 4:00 बजे उदयपुर सिटी पहुँचती है।
मार्ग में यह ट्रेन राणा प्रतापनगर, मावली, कपासन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, दिल्ली कैंट, दिल्ली, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, कटिहार, किशनगज स्टेशनो पर दोनों तरफ ठहराव करती है।
9. ट्रेन न. 12315/12316 अनन्या एक्सप्रेस (उदयपुर से कोलकाता) साप्ताहिक
ट्रेन न. 12315 अनन्या एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार कोलकाता से 13:10 पर रवाना होकर 16:02 बजे आसनसोल, 21:30 बजे पटना, दूसरे दिन 4:00 बजे प्रयागराज, 6:25 बजे कानपूर, 9:55 बजे आगरा, 13:30 बजे सवाई माधोपुर, 15:55 बजे जयपुर, 18:05 बजे अजमेर, 20:10 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद तीसरे दिन 00:20 बजे उदयपुर पहुचंती है।
ट्रेन न. 12316 अनन्या एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक सोमवार उदयपुर सिटी से 00:45 बजे उदयपुर से रवाना होकर भीलवाड़ा में 3:55 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 4:00 बजे रवाना होकर 6:15 बजे अजमेर, 9:00 बजे जयपुर, 11:15 बजे सवाई माधोपुर, 15:20 बजे आगरा, 19:30 बजे कानपूर, 22:05 बजे प्रयागराज दूसरे दिन 5:35 बजे पटना, 11:18 बजे आसनसोल होकर 14:50 बजे कोलकाता पहुँचती है।
मार्ग में यह ट्रेन बर्धमान, आसनसोल, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, पटना, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपूर, टूंडला, आगरा, सवाई माधोपुर, जयपुर, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, मावली और राणा प्रतापनगर स्टेशनो पर दोनों तरफ ठहराव करती है।
10. ट्रेन न. 18009/18010 संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस
ट्रेन न. 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार संतरागाछी से 13:00 बजे पर रवाना होकर 16:17 बजे टाटानगर, दूसरे दिन 4:52 बजे सिंगरौली, 10:50 बजे कटनी, 17:50 बजे गुना, 21:20 बजे कोटा तीसरे दिन 2:05 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 02:10 पर रवाना होकर 4:35 बजे अजमेर पहुचंती है।
इसी प्रकार ट्रेन न. 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक रविवार अजमेर से 23:40 बजे रवाना होकर दूसरे दिन भीलवाड़ा में 1:10 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 1:15 बजे रवाना होकर 5:30 बजे कोटा, 9:15 बजे गुना, 15:45 बजे कटनी, तीसरे दिन 10:30 बजे टाटानगर 14:40 बजे संतरागाछी पहुँचती है।
मार्ग में यह ट्रेन खड़गपुर, टाटानगर, मुरी, बरका काका, टोरी, डालटनगंज, गरवा रोड, चोपन, सिंगरौली, कटनी, दमोह, सागर, मुंगोली, अशोक नगर, गुना, बारां, कोटा, चंदेरिया, भीलवाड़ा स्टेशनो पर दोनों तरफ ठहराव करती है।
11. ट्रेन न. 13423/13424 भागलपुर-अजमेर-अजमेर एक्सप्रेस
ट्रेन न. 13423 भागलपुर अजमेर एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार भागलपुर से 13:25 बजे रवाना होकर 17:55 बजे पटना, दूसरे दिन 1:13 बजे प्रयागराज, 3:55 बजे सतना, 5:55 बजे कटनी, 15:40 कोटा, 20:35 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 20:40 बजे रवाना होकर 22:55 बजे अजमेर पहुँचती है।
इसी प्रकार ट्रेन न. 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक शनिवार 6:20 अजमेर से रवाना होकर 08:05 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 8:10 बजे रवाना होकर 12:00 बजे कोटा, 16:00 बजे गुना, 22:40 बजे कटनी, दूसरे दिन 00:05 बजे सतना, 3:10 बजे प्रयागराज, 9:35 बजे पटना, 15:10 बजे भागलपुर पहुँचती है।
मार्ग में यह ट्रेन जमालपुर, अभलपुर, किउल, मोकामेह, पटना, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, सतना, कटनी मुरवाड़ा, दमोह, सागर, अशोक नगर, गुना, कोटा, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद स्टेशनो पर दोनों तरफ ठहराव करती है।
12. ट्रेन न. 19615/19616 साप्ताहिक कविगुरु एक्सप्रेस (उदयपुर सिटी से कामाख्या)
ट्रेन न. 19615 कविगुरु एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को उदयपुर सिटी से 16:05 बजे रवाना होकर 18:45 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 18:50 बजे रवाना होकर 20:50 बजे अजमेर, 23:00 बजे जयपुर, दूसरे दिन 1:48 बजे भरतपुर, 4:00 बजे मथुरा, 11:45 बजे कानपूर, 13:30 बजे लखनऊ, 16:20 बजे आयोध्या, 20:40 बजे गोरखपुर, तीसरे दिन 3:00 बजे मुज़फ्फरपुर, 10:20 बजे कटिहार, 13:35 बजे न्यू जलपाईगुड़ी, 18:25 अलीपुरद्वार जंक्शन होकर चौथे दिन 00:10 बजे कामाख्या पहुँचती है।
इसी प्रकार ट्रेन न. 19616 कविगुरु एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार 18:30 बजे रवाना होकर 23:10 बजे अलीपुरद्वार, दूसरे दिन 3:55 बजे न्यू जलपाईगुड़ी, 7:20 बजे कटिहार, 10:06 बेगू सराय, 12:45 बजे मुजफ्फरपुर, 19:30 बजे गोरखपुर, 23:33 बजे अयोध्या धाम, तीसरे दिन 2:10 बजे लखनऊ, 04:05 बजे कानपूर, 10:50 बजे मथुरा, 15:55 बजे जयपुर, 18:05 बजे अजमेर, 20:10 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 20:15 बजे रवाना होकर 23:55 बजे उदयपुर पहुँचती है।
मार्ग में यह ट्रेन राणा प्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर, बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फर्रुखाबाद, गोसाईगंज, कन्नौज, कानपूर अनवरगंज, कानपूर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या कैंट, आयोध्या धाम, मनकापुर, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगू सराय, खगरिया, नौगछिया, कटिहार, बारसोई, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, दलगांव, अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्यू बोंगईगांव, गोलपारा टाउन स्टेशनों पर दोनों तरफ ठहराव करती है।
13. ट्रेन न. 19333/19334 इंदौर-बीकानेर-इंदौर एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
ट्रेन न. 19333 इंदौर-बीकानेर एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक शनिवार इंदौर से 13:40 बजे रवाना होकर 15:45 बजे रतलाम, 19:25 बजे चित्तौड़गढ़, 20:35 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 20:40 बजे रवाना होकर 23:30 बजे अजमेर, दुसरे दिन 2:50 बजे सीकर, 4:35 बजे चूरू, 8:40 बजे बीकानेर पहुँचती है।
इसी प्रकार ट्रेन 19334 बीकानेर-इंदौर एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक रविवार बीकानेर से 13:45 बजे रवाना होकर 16:30 बजे चूरू, 18:07 बजे सीकर 22:05 बजे अजमेर, दुसरे दिन 00:40 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 00:45 बजे रवाना होकर 2:10 बजे चित्तौड़गढ़, 5:30 बजे रतलाम , 08:30 बजे इंदौर पहुँचती है।
मार्ग में यह ट्रेन फतेहाबाद, बरनगर, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, रेनवाल, रींगस, सीकर, फतेहपुर शेखावाटी, चूरू, रतनगढ़, श्री डूंगरगढ़ स्टेशनो पर दोनों तरफ ठहराव करती है।
14. ट्रेन न. 22985/22986 राजस्थान हमसफ़र एक्सप्रेस (उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर) साप्ताहिक
ट्रेन न. 22985 राजस्थान हमसफ़र एक्सप्रेस (उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला) सप्ताह के प्रत्येक रविवार 00:45 बजे रवाना होकर उदयपुर से रवाना होकर 3:20 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 3:25 बजे रवाना होकर 5:30 बजे अजमेर, 9:58 बजे रेवाड़ी, 11:25 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुँचती है।
इसी प्रकार ट्रेन न. 22986 राजस्थान हमसफ़र एक्सप्रेस (दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर) सप्ताह के प्रत्येक रविवार 16:15 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला से रवाना होकर 22:05 बजे अजमेर, 23:40 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 23:45 बजे रवाना होकर दुसरे दिन 4:00 बजे उदयपुर पहुँचती है।
मार्ग में यह ट्रेन मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, फुलेरा, रींगस, नारनौल, रेवाड़ी स्टेशनो पर दोनों तरफ ठहराव करती है।
15. ट्रेन न. 20973/20497 फ़िरोज़पुर कैंट-मंडपम-फ़िरोज़पुर कैंट साप्ताहिक हमसफ़र एक्सप्रेस
ट्रेन न. 20973 फ़िरोज़पुर कैंट-मंडपम साप्ताहिक एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक शनिवार 5:55 बजे फ़िरोज़पुर कैंट से रवाना होकर 7:40 बजे भटिंडा, 9:20 बजे हनुमानगढ़, 13:40 बजे चूरू, 15:20 बजे सीकर, 17:15 बजे जयपुर, 19:50 बजे अजमेर, 22:00 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 22:05 बजे रवाना होकर 23:15 बजे चित्तौड़गढ़, दूसरे दिन 3:15 बजे रतलाम, 5:10 बजे इंदौर, 9:30 बजे भोपाल, 16:30 बजे नागपुर, तीसरे दिन 2:25 बजे विजयवाड़ा, 09:40 बजे चेन्नई, 15:05 बजे तिरुचिरापल्ली, 20:15 बजे मंडपम पहुँचती है।
इसी प्रकार ट्रेन न. 20497 मंडपम फ़िरोज़पुर कैंट साप्ताहिक हमसफ़र एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार मंडपम से 23:10 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 3:00 बजे तिरुचिरापल्ली, 8:25 बजे चेन्नई, 15:40 बजे विजयवाड़ा, तीसरे दिन 2:20 बजे नागपुर, 9:25 बजे भोपाल, 13:15 इंदौर, 15:45 बजे रतलाम, 19:25 चित्तौड़गढ़, 20:35 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 22:45 बजे अजमेर, चौथे दिन 1:15 बजे जयपुर, 3:00 बजे सीकर, 5:15 बजे चूरू, 9:30 बजे हनुमानगढ़, 11:35 बजे भटिंडा, 13:30 बजे फ़िरोज़पुर कैंट पहुँचती है।
मार्ग में यह ट्रेन भटिंडा, मंडी डबवाली, संगरिया, हनुमानगढ़, ऐलनाबाद, नोहर, तहसील भादरा, सादुलपुर, चूरू, सीकर, रींगस, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, फतेहाबाद, इंदौर, देवास, मक्सी, भोपाल, इटारसी, बैतूल, नागपुर, चंद्रपुर, बल्हारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, नेल्लोर, गुडुर, चेन्नई, चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम, अरियालुर, तिरुचिरापल्ली, पुडुक्कोटई, मनमादुरई, रामनाथपुरम स्टेशनो पर ठहराव करती है।
16. ट्रेन न. 19607/19608 कोलकाता-मदार जंक्शन- कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस
ट्रेन न. 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार कोलकाता से 11:25 बजे रवाना होकर 15:41 बजे आसनसोल, 17:15 बजे धनबाद, दूसरे दिन 10:50 बजे कटनी, 21:20 बजे कोटा, तीसरे दिन 2:20 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 4:40 बजे अजमेर, 5:15 बजे मदार जंक्शन पहुँचती है।
इसी प्रकार ट्रेन न. 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक सोमवार मदार जंक्शन से 23:10 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 1:10 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद 1:15 पर रवाना होकर 5:30 बजे कोटा, 15:45 बजे कटनी, तीसरे दिन 10:20 बजे धनबाद, 16:40 बजे कोलकाता पहुँचती है।
मार्ग में यह ट्रेन नलहाटी, बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, रानीगंज, आसनसोल, धनबाद, कतरासगढ़, चंद्रपुरा, फुसरो, बरका काना, डालटनगंज, गरवा रोड, रेणुकूट, चौपन, सिंगरोली, बरगावां, बोहारी, कटनी, दमोह, सागर, मुंगोली, अशोक नगर, गुना, बारां, कोटा, बूंदी, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर स्टेशनो पर दोनों तरफ ठहराव करती है।