दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित/रीशड्यूल होगी
उदयपुर 26 अक्टूबर 2023 । उत्तर पूर्व रेलवे के वाराणसी मण्डल पर औड़िहार-भटनी रेलखण्ड पर भटनी-पोकोल स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसवाएं प्रभावित रहेगी
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
1. गाडी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ रेलसेवा जो दिनांक 6 नवंबर 2023 को डिब्रुगढ से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 05616, गुवाहाटी-उदयपुर रेलसेवा जो दिनांक 5 नवंबर 2023 को गुवाहाटी से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनीयाहवा-गोरखपुर होकर संचालित होगी।
रीशड्यूल रेलसेवाएं
1. गाडी संख्या 19615, उदयपुर-कामाख्या रेलसेवा दिनांक 6 नवंबर 2023 को उदयपुर से अपने निर्धारित समय से 1 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।