रेलवे ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन

राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

 
रेलवे ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन
तीन दिन में 22 केंद्रों पर 78 हजार अभयर्थी देंगे एग्जाम,
 

राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा  6,7,8 नवम्बर को कराई जानी है। राजस्थान पुलिस प्रदेश में 5348 कास्टेबलों की भर्ती कराने वाली है। शहर के 22 सेंटरो पर लिखित परीक्षा होगी। आपको बता दें कि यह परीक्षा सुबह 9 से 11 और दोपहर 3 से 5 बजे होने वाली इस परीक्षा के लिए उदयपुर के केद्रों पर 78 हजार अभ्यर्थी नामांकित है। ऐसे में रोज 26 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देगें। 

कोरोना जैसे संक्रमण में सभी अभ्यर्थी ट्रेन के माध्यम से परीक्षा देने आएंगे ऐसे में सक्रंमण सोशल डिस्टेंसिंग कैसे रखी जाए इसको लेकर अभ्यर्थियों के लिए भारतीय रेलवे ने परीक्षार्थियों की सुरक्षा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने संचालन किया है। 

रेलवे ने उदयपुर सिटी से जयपुर के लिए ट्रेन नम्बर 09624 परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है। यह ट्रेन 05.11.2020 से 08.11.2020 उदयपुर से रात 11 बजे चलेगी जो जयपुर अगले दिन 6:30 बजे पहुंच जाएगी। वहीं ट्रेन संख्या 09623 जयपुर-उदयपुर सिटी परीक्षा स्पेशल 5.11.2020 से 8.11.2020 जयपुर से रात 9 बजे चलेगी और अगले दिन 4:35 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।