रतलाम-उदयपुर सिटी-रतलाम प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 2 अक्टूबर से
यह रेलसेवा मार्ग में जावरा, दालौदा, मंदसौर, पिपलिया, नीमच, जावद रोड, निम्बाहेड़ा, चित्तोडगढ, कपासन, फतेहनगर, मावली जं. व राणाप्रतापनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
Updated: Sep 27, 2021, 21:26 IST
उदयपुर 27 सितंबर 2021। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु रतलाम-उदयपुर सिटी-रतलाम प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09327, रतलाम-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02.10.21 से आगामी आदेशो तक रतलाम से प्रतिदिन 16.45 बजे रवाना होकर 23.45 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 09328, उदयपुर सिटी-रतलाम प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.10.21 से आगामी आदेषों तक उदयपुर सिटी से प्रत्येक 01.30 बजे रवाना होकर 08.00 बजे रतलाम पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में जावरा, दालौदा, मंदसौर, पिपलिया, नीमच, जावद रोड, निम्बाहेड़ा, चित्तोडगढ, कपासन, फतेहनगर, मावली जं. व राणाप्रतापनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।