×

रोडवेज ने उदयपुर से खेरवाड़ा वाया सराड़ा सेमारी नयी बस शुरू की 

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम
 

उदयपुर 8 नवंबर 2024। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने उदयपुर से खेरवाड़ा वाया सराड़ा-सेमारी के लिए नयी 2x2 बस सेवा शुरू की है। 

समय सारिणी 

उदयपुर से सुबह 6:30 बजे रवाना होकर पलोदड़ा, केजड़, सराड़ा होते हुए 9:00 बजे सेमारी पहुंचेगी। सेमारी से कल्याणपुर, केसरियाजी होते हुए दोपहर 12 बजे खेरवाड़ा पहुंचेगी। वापसी में दोपहर 12:30 बजे खेरवाड़ा से रवाना होकर शाम 6:00 (18:00) बजे उदयपुर पहुंचेगी। 

उल्लेखनीय है की इस बस सेवा से उदयपुर से आने जाने वाले ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी।  इससे पूर्व इस बस को डूंगरपुर तक संचालित करने की योजना थी।  लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में सिंगल रोड और टूटी फूटी सड़को के करण बस दिन में सिर्फ दो ट्रिप नहीं कर पाती थी।