नए साल में यात्रियों के लिए उदयपुर सहित 6 रुट पर रोडवेज बसें शुरु
रोडवेज ने उदयपुर, भीलवाड़ा, जोधपुर, अजमेर, भीनमाल, खेतलाजी रुट पर नई बसें शुरु की
उदयपुर की बस सुबह 7.30 बजे बीकानेर से रवाना होगी, जोधपुर होते शाम 8.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी
उदयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने नए साल में रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए नव वर्ष पर रोडवेज ने 6 रुट पर बसों की सेवा शुरु की है। रोडवेज ने सभी यात्रियों को के लिए बसों का सफर आसान कर दिया है। रोडवेज ने उदयपुर, भीलवाड़ा, जोधपुर, अजमेर, भीनमाल, खेतलाजी रुट पर नई बसें शुरु की है।
राेडवेज ने शीतकालीन टाइम टेबल लागू किया है। उदयपुर जाने वाली बस सुबह 7.30 बजे से बीकानेर से रवाना होगी जो कि जोधपुर होते हुए 8.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
वहीं भीलवाड़ा वाले यात्रियों के लिए बस बीकानेर से दोपहर 12.20 बजे रवाना होगी। जिसका स्टॉपेज नागौर और अजमेर में होगा। अजमेर के लिए 11.45 बजे रवाना होगी। खेतलाजी के लिए सुबह 8.30 बजे रवाना होगी। यह पाली, फालना रूट से जाएगी। भीनमाल के लिए सुबह 6.45 बजे चलेगी, जो जोधपुर, जालौर रूट कवर करते शाम 6.45 बजे गंतव्य पर पहुंचेगी।