×

प्रदेश में लॉक डाउन के चलते रुकी हुई रोड वेज़ बसों का फिर से सफर शुरू 

आगार प्रबंधक महेश उपाध्याय ने बताया है की पहले दिन 30 बसों की शुरुआत की जा रही है

 

नई गाइडलाइन के अनुसार केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रोडवेज बसों का संचालन शुरू होगा

उदयपुर 9 जून 2021। कोरोना में बढ़ते मामलो की संख्याओं के चलते लगाए गए त्रिस्तरीय अनुशासन लॉक डाउन में बसों का आवागमन  पीछले  1 माह से बंद था लेकिन लॉक डाउन 2  में मिलने वाली छूट के ज़रिये अब बसों का संचालन फिर से वापस शुरू किया जा रहा है पहले दिन 30 बसों का संचालन होगा वही साथ ही एक राज्यों से दूसरे राज्यों को जाने वालो बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है।  

लॉक डाउन 2 में राज्यों के गाइड लाइन के तहत मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के बॉर्डर पर स्थित कस्बों और शहरों को जाने वाली बसों का संचालन  किया जा रहा है।  गुजरात में कोविड  गाइड लाइन में छूट होने से अहमदाबाद, सूरत और अम्बाजी तक बसों का संचालन किया जाएगा।  

आगार प्रबंधक महेश उपाध्याय ने बताया है की पहले दिन 30 बसों की शुरुआत की जा रही है आने वाले वाले बाकी दिनों में बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी साथ ही शुक्रवार से यात्रीभार के अनुरूप अलग अलग रूट पर बसों की संख्या बढ़ाई  जाएगी। बसों को डिपो से निकालने से पहले सोडियम हाइपोक्लोराइड से पूरी तरह से सैनेटाइज किया जाएगा। साथ ही बसों में यात्रियों को मास्क का प्रयोग करना होगा। ड्राइवर और कंडक्टर भी मास्क लगा कर रखेंगे। बसों में यात्रियों के मास्क नहीं होने पर चालान की कार्रवाई की जा सकेगी। शहरों में सिटी बसों का संचालन बंद रहेगा। निजी बसों को भी तय रूट पर चलाया जाएगा।

नई गाइडलाइन के अनुसार केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रोडवेज बसों का संचालन शुरू होगा। अभी 1,600 बसों को ही सड़कों पर उतारा जाएगा। रोड वेज़ बसों पर सोशल डिस्टेन्स बना रहे इसके लिए ऑनलाइन टिकिट बुकिंग पैट 5 % का केश बैक किया जा रहा।  9 जून से यात्री राजस्थान रोड वेज़ की वेब साइट www.rsrtconline.rajasthan.gov.in पर टिकिट बुक करवा सकते है जिससे पैसे की बचत के साथ साथ समय  सुरक्षा भी रहेगी

1-2 उदयपुर से अम्बाजी वाया आबूरोड व झाड़ोल सुबह 5 : 45 बजे 
3 उदयपुर से नाकोड़ा सुबह 8 : 30 बजे 
4 उदयपुर से जोधपुर  सुबह 10 : 30 बजे
5 उदयपुर से जयपुर वाया आमेट सुबह 6 : 30 बजे 
6 उदयपुर से हरिद्वार अभी जयपुर तक सुबह 11 : 15 बजे 
7 उदयपुर से जयपुर वाया चित्तोरगढ़ दोपहर 12 : 30 बजे 
8 उदयपुर से अजमेर 13 : 55 बजे 
9 उदयपुर से जयपुर 16 : 00 बजे
10 उदयपुर से कोटा सुबह 8 : 50 बजे 
11 उदयपुर से प्रतापगढ़ सुबह 7 : 30 बजे 
12 उदयपुर से  धरियावद सुबह 10 बजे 
13   उदयपुर से  धरियावद 16 : 30 बजे 
14 उदयपुर से फलसिया डूंगरपुर 17 बजे 
15 उदयपुर से बांसवाड़ा सुबह 6 : 35 बजे 
16 उदयपुर से अहमदाबाद सुबह 10 बजे 
17 उदयपुर से सायरा - सूरत 16 : 30 बजे 
18 उदयपुर से इंदौर, अभी बांसवाड़ा तक सुबह 7 : 30 बजे 
19 उदयपुर से रतलाम, अभी बांसवाड़ा तक सुबह 8 : 50 बजे 
20   उदयपुर से इंदौर, अभी बांसवाड़ा तकसुबह 11 बजे 
21 उदयपुर से भोपाल, अभी बांसवाड़ा तक 16 बजे 
22 उदयपुर से सागवाड़ा सुबह 8 बजे 
23 उदयपुर से चिक्ली 13 : 15 बजे 
24 उदयपुर से अहमदाबाद 13 : 30 बजे 
25 उदयपुर से कलिंजरा सुबह 6 : 50 बजे 
26 उदयपुर से जयपुर वाया केलवाड़ा 5 : 15 
27 उदयपुर से वृंदावन अभी तक भरतपुर तक 5 : 45 बजे 
28 उदयपुर से जयपुर वाया गोमती 9 : 50 बजे 
29 उदयपृ से नीमच अभी निम्बाहेड़ा तक 15 : 15 बजे 
30 उदयपुर से आबूरोड सुबह 10 : 45 बजे