×

आम पर्यटकों के लिए 8 जून से खुलेंगे सज्जनगढ़ स्थित बायोपार्क व वन्यजीव अभयारण्य

राज्य सरकार से प्राप्त कोविड-19 की जारी एडवाइजरी के अनुरूप लोकडाउन के उपरान्त सज्जनगढ़ स्थित बायोपार्क एवं वन्यजीव अभयारण्य आम पर्यटकों के लिए 8 जून से खोले जाएंगे।
 
पर्यटकों को अपना विवरण रखे गए रजिस्टर में संधारित करना होगा। हर पर्यटक के पास स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड होना चाहिए। ऑनलाईन भुगतान को प्राथमिकता दे। छींकते समय मुंह के आगे रूमाल, टिस्यूपेपर या कपडे इत्यादि का प्रयोग करना होगा तथा थूँकना सख्त मना रहेगा।

उदयपुर, 5 जून 2020 । राज्य सरकार से प्राप्त कोविड-19 की जारी एडवाइजरी के अनुरूप लोकडाउन के उपरान्त सज्जनगढ़ स्थित बायोपार्क एवं वन्यजीव अभयारण्य आम पर्यटकों के लिए 8 जून से खोले जाएंगे।

उप वन संरक्षक डॉ. अजीत ऊंचोई ने बताया कि वन्यजीव प्रशासन द्वारा कोविड-19 की रोकथाम हेतु सेनेटाइजर/सम्बन्धित उपकरण व सामग्री का प्रबन्ध किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड-19  को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों एवं बायोपार्क के वन्यजीव की सुरक्षा को महत्वपूर्ण दिशा निर्देशों की पालना करना आवश्यक होगा। इसके तहत पर्यटकों को थर्मल-जांच से गुजरना होगा। कम से कम 6 फीट की सोशल डिस्टेंस रखना व मास्क का प्रयोग अनिवार्य रहेगा। बायोपार्क सज्जनगढ़ के अन्दर पर्यटक साइनेज बोर्डो एवं लोहे की रेलिंग को नहीं छुए। उन्हीं पर्यटकों को प्रवेश दिया जायेगा जो कि कोरोना लक्षणों से युक्त नहीं हो तथा पर्यटकों को परिचय-पत्र मांगने पर दिखाना होगा।

उन्होंने बताया कि पर्यटकों को अपना विवरण रखे गए रजिस्टर में संधारित करना होगा। हर पर्यटक के पास स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड होना चाहिए। ऑनलाईन भुगतान को प्राथमिकता दे। छींकते समय मुंह के आगे रूमाल, टिस्यूपेपर या कपडे इत्यादि का प्रयोग करना होगा तथा थूँकना सख्त मना रहेगा।

उल्लंघनकर्ताओं को नियमानुसार दण्डित किया जायेगा एवं किसी भी पर्यटक को बायोपार्क सज्जनगढ़ एवं वन्यजीव अभयारण्य सज्जनगढ़ में प्रवेश का अंतिम अधिकार उप वन संरक्षक वन्यजीव उदयपुर का रहेगा।