×

हज यात्रा के लिए ज़ायरीन को लगवाना होगा कोरोना वैक्सीन टीका

कोरोना संकट के बीच सऊदी अरब ने किया ऐलान, हज के लिए देगा मंजूरी

 

सऊदी अरब सरकार ने हज यात्रा 2021 के लिए एक अनिवार्य शर्त रखी

जिस तरह नमाज़ और रोज़े रखकर मुसलमान अल्लाह के करीब हो जाता है। उसी तरह सभी मुसलमान हज यात्रा को भी अहमियत देते है और इसे पूरा करके मुसलमान होने का फर्ज अदा करते है। हज यात्रा को लेकर सभी हज यात्रियों के ज़हन में कई सवाल है। इसी बात को लेकर सऊदी सरकार ने हज पर जाने मुस्लमानों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सऊदी सरकार ने हज यात्रियों के लिए अनिवार्य शर्त रखी है। सऊदी सरकार ने कहा है कि जो भी जायरीन हज यात्रा के लिए आएगा उसको साबित करना होगा कि उसने कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाई है। 

सऊदी अरब के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि वह कोरोना वायरस वैक्‍सीन लगवाए जाने को मक्‍का आने के लिए सबसे प्रमुख शर्त के रूप में रखेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तवफिक अल रबियाह ने कहा कि सभी हज यात्रियों के लिए कोरोना वैक्‍सीन लगवाना अनिवार्य होगा। हालांकि अभी सऊदी सरकार ने अभी यह नहीं बताया है कि वह इस साल बाहर से आने वाले हज‍यात्रियों को आने की अनुमति देगा या नहीं।