×

विदेशों से आने वाले लोगों के लिए विशेष निर्देश

 
मोबाइल में डाउनलॉड करना होगा राज कोविड इनफो एप

 

उदयपुर, 23 जुलाई 2020। कोरोना महामारी के मद्देनजर विदेशों से आ रहे लोगों को क्वारेंटाईन अवधि में निगरानी की दृष्टि से जिला प्रशासन की ओर से महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये गये हैं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी.बुनकर ने बताया कि सभी एनआरआई जो विदेश से आ रहे है, उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे राज कोविड इनफो एप (RajCovidInfo App) आवश्यक रूप से अपने मोबाईल फोन में डाउनलोड करना सुनिश्चित करें। 

इसके साथ ही वे संस्थागत क्वॉरंटीन में हो या होम क्वॉरेनटाइन में, उन्हें 14 दिन इस ऐप की निगरानी में रहना अनिवार्य होगा।