जयपुर-असरवा एवं इंदौर-असरवा रेल का सरदारग्राम पर ठहराव री-स्टोर
पूर्व में उपरोक्त रेलसेवाओं का सरदारग्राम स्टेशन पर ठहराव स्थगित किया गया था
Jul 24, 2024, 11:34 IST
उदयपुर 24 जुलाई 2024। रेलवे द्वारा जयपुर-असरवा एवं इंदौर-असारवा-इंदौर रेलसेवा का सरदारग्राम स्टेशन पर ठहराव को री-स्टोर किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 12981, जयपुर-असरवा एवं गाडी संख्या 19315/19316, इंदौर-असरवा-इंदौर रेलसेवा दिनांक 22 जुलाई 2024 से सरदारग्राम स्टेशन ठहराव करेगी।
उल्लेखनीय है की पूर्व में उपरोक्त रेलसेवाओं का सरदारग्राम स्टेशन पर ठहराव स्थगित किया गया था, अब यह रेलसेवाएं सरदारग्राम स्टेशन पर ठहराव करेगी।