स्वरुप सागर छलका, कभी भी खुल सकते है गेट
फतेहसागर भी 11 फिट के करीब, मदार से आवक जारी
कल छोटा मदार भी लबालब होकर छलक उठा था. पिछोला में सीसारमा से पानी की आवक जारी
उदयपुर 31 अगस्त 2020। लेकसिटी में मानसून की मेहरबानी और केचमेंट क्षेत्र में अच्छी बरसात के बाद पिछोला (स्वरुप सागर) छलक गया है। पिछोला का जलस्तर 11 फिट हो चूका है। अब कभी भी स्वरूप सागर के गेट खोले जा सकते है।
इधर फतेहसागर भी करीब करीब 11 फिट की करीब पहुँच चूका है। फतेहसागर की भराव क्षमता 13 फिट है। जबकि कल फतेहसागर को भरने वाली मदार तालाब भी लबालब होकर कल छलक गया था। अब फतेहसागर के ओवरफ्लो होने में 2 फिट की कसर बाकि है। उम्मीद है जल्द ही शहरवासी फतेहसागर को ओवरफ्लो होते देख सकेंगे।
पिछोला को भरने वाली सीसारमा से भी पानी की आवक जारी है। पिछोला की भराव क्षमता 11 फिट है और फतेहसागर का जलस्तर भी करीब करीब 11 फिट तक पहुँच गया है। अतः लिंक नहर से अब्द फतेहसागर में आवक बंद हो गई है जबकि मदार से फतेहसागर में पानी की आवक जारी है। आज देर रात या कल सुबह तक पिछोला (स्वरुप सागर) के गेट खोले जा सकते है।
इसी प्रकार राजसमंद का नंदसमंद भी छलक उठा है जबकि मेवाड़ वागड़ क्षेत्र का प्रमुख बांध माही डैम के 16 गेट खोले जा चुके है।