×

परिक्षार्थियों व यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बों में अस्थाई बढोतरी

05 रेलगाडियों में बढाये 10 द्वितीय कुर्सीयान डिब्बे

 

रेलवे द्वारा आरएसईबी परीक्षा हेतु परिक्षार्थियों व यात्रियों की सुविधा हेतु

उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक चौहान ने बताया की रेलवे द्वारा आरएसईबी परीक्षा हेतु परिक्षार्थियों व यात्रियों की सुविधा हेतु 05 रेलगाडियों में 10 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।  उपरोक्त रेलसेेवाओं में निम्नलिखित द्वितीय कुर्सीयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही हैः -

1. गाडी संख्या 02991/02992, उदयपुर सिटी -जयपुर-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा में दिनांक 12.09.21 को 02 द्वितीय कुर्सीयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 

2. गाडी संख्या 09617, मदार जं.-उदयपुर सिटी दिनांक 12.09.21 को 02 द्वितीय कुर्सीयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

3. गाडी संख्या 09618, उदयपुर सिटी-मदार जं. दिनांक 12.09.21 को 02 द्वितीय कुर्सीयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

4. गाडी संख्या 09733/09734, जयपुर-मारवाड़ जं.-जयपुर स्पेशल दिनांक 12.09.21 को 02 द्वितीय कुर्सीयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

5. गाडी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर स्पेशल दिनांक 12.09.21 को 02 द्वितीय कुर्सीयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।