परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी
उदयपुर से खजुराहो, सराय रोहिल्ला और न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी
उदयपुर 21 सितंबर 2021 भारतीय रेलवे द्वारा राजस्थान में आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु एवं यात्री यातायात को देखते हुए अजमेर मंडल से संबंधित 07 स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क निरीक्षक अशोक चौहान ने बताया की निम्नलिखित 07 स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या 02993/02994, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी- दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल में दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 24.09.21 को एवं उदयपुर सिटी से दिनांक 25.09.21 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या 09666/09665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 25.09.21 को एवं खजुराहो से दिनांक 27.09.21 को 02 द्वितीय शयनयान व 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या 09601/09602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 25.09.21 को एवं न्यूजलपाईगुडी से दिनांक 27.09.21 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या 04801/04802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 25.09.21 को एवं इंदौर से दिनांक 26.09.21 को 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या 09711/09712, जयपुर-भोपाल-जयपुर स्पेशल रेलसेवा में जयपुर से दिनांक 25.09.21 को एवं भोपाल से दिनांक 26.09.21 को 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या 02996/02995, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 25.09.21 को एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 26.09.21 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या 04801/04802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 26.09.21 को एवं इंदौर से दिनांक 27.09.21 को 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।