{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उत्तरप्रदेश के प्रवासियों को लेकर गोरखपुर रवाना हुई ट्रेन

1434 प्रवासी हुए अपने घर के लिए रवाना
 
 
इनमें बड़ी संख्या में श्रमिक और विद्यार्थी शामिल थे।

उदयपुर, 14 मई 2020 । कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए उदयपुर जिले में प्रवासरत उत्तरप्रदेश के 1434 व्यक्तियों को जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार शाम उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से गोरखपुर के लिए रवाना किया गया। इनमें बड़ी संख्या में श्रमिक और विद्यार्थी शामिल थे।

रवाना होने से पूर्व समस्त प्रवासियों को जिले के विभिन्न स्थानों से बसों के माध्यम से रेलवे स्टेशन लाया गया और इनका पंजीकरण करते हुए समस्त लोगों की मेडिकल परीक्षण व स्क्रीनिंग करवाई गई। इस दौरान किसी भी व्यक्ति में कोविड 19 से संबंधित कोई लक्षण नहीं पाए गए।  

इस दौरान जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी ने इन प्रवासियों की रवानगी से जुड़ी समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से प्रवासियों को भोजन के पैकेट्स उपलब्ध कराए गए और शाम को यहां से रवाना किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी. बुनकर सहित बड़ी संख्या में व्यवस्थाओं से जुड़े प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।