×

उदयपुर डूंगरपुर रेल खंड पर 31 अक्टूबर को नई सवारी गाड़ी का संचालन

कल 30 अक्टूबर को स्पीड ट्रायल, अपील -आमजन ट्रैक के पास न जाएं

 

उदयपुर 29 अक्टूबर 2022 । उदयपुर डूंगरपुर रेल खंड पर आमान परिवर्तन के पश्चात दिनांक 31.10.2022 को नई सवारी गाड़ी चलाई जाएगी। इससे पूर्व दिनांक 30.10.2022 को स्पीड ट्रायल किया जाएगा जिसमें तेज गति से गाड़ी का संचालन किया जाएगा। 

अतः सभी संबंधित आमजन को सूचित किया जाता है कि वे ट्रैक के आस पास न जाएं ना ही पशु/मवेशी को लेकर जाएं। अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार ना करें । ट्रैक पार करने के लिए रेलवे फाटक/रोड अंडर पास /रेल ओवर ब्रिज का प्रयोग करें ।