सर्दी की दस्तक के साथ लेकसिटी में पर्यटकों की संख्या में इज़ाफा

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए आधा दर्जन से ज़्यादा बड़ी होटलों में बुकिंग हो चुकी है।

 
udaipur tourism  on boom 2021

 महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और दिल्ली के सैलानी भी लेकसिटी पहुंचे, सबसे ज्यादा गुजराती पर्यटक पहुंचे 

कोरोना महामारी के मामले कम होने के बाद उदयपुर पर्यटकों से गुलज़ार हो गया है। सर्दी की दस्तक के साथ लेकसिटी उदयपुर में पर्यटकों की संख्या में इज़ाफा हुआ है। 19 माह में पहली बार सभी रिसोर्ट-होटल 100 फीसदी बुक है। वहीं पर्यटकों ने दिसंबर और जनवरी तक होटल और टैक्सी बुकिंग करवा रखी है। रविवार को विभिन्न जिलों के पर्यटक उदयपुर के प्रमुख स्थलों पर पहुंच रहे हैं।

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए आधा दर्जन से ज्यादा बड़े होटलों में बुकिंग हो चुकी है। पर्यटन विभाग भी खुश है क्योंकि अब ईयर एंड के लिए भी इंक्वायरी शुरु हो गई है। दीपोत्सव बीतने के बाद शनिवार के मुकाबले रविवार को भी शहर में रिकार्ड तोड़ पर्यटक पहुंचे।

शनिवार और रविवार को आए पर्यटक

पर्यटन स्थल शनिवार रविवार
सहेलियों की बाड़ी 6052 6943
करनी माता रोपवे 1700 1850
लोक कला मंडल 700 800
फिश एक्वेरियम  1700 1800

रविवार को सहेलियों की बाड़ी में 6943 पर्यटक पहुंचे। शनिवार को यह आकड़ा 6052 था। पिछले साल भी पर्यटक तो आए थे, लेकिन कोरोना महामारी के डर के कारण बाजार में वो रौनक नहीं थी जो इस साल नज़र आ रही है। वहीं साल 2021 की विदाई में अच्छे कारोबार की उम्मीद की जा रही है।