पर्यटन स्मारक व संग्रहालय अब शाम 5:30 तक खुलेंगे
प्रदेश में घूमने आने वाला पर्यटकों को अब वक्त की पाबंदी बाधा नहीं बनेगी
जो पर्यटन स्थल कंटेनमेंट जोन के क्षेत्र में आते है वहां स्थानीय प्रशासन को लेना होगा निर्णय
राजस्थान सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर थमते ही अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत अब पर्यटन स्मारक एवं संग्रहालय विभाग ने भी पर्यटन स्थलों, स्मारक व संग्रहालयों का समय बढ़ा दिया है।
अब प्रदेश में घूमने आने वाला पर्यटकों को अब वक्त की पाबंदी बाधा नहीं बनेगी। यानी 28 जून से सभी राजकीय स्मारक और संग्रहालय सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुलेंगे। इस संबंध में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक आज आदेश जारी किए।
आपको बता दे कि राज्य सरकार ने दो महीनों से बंद पड़े इन सभी पर्यटन स्थलों को 16 जून से अनलॉक करते हुए सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3 तक पर्यटकों के लिए खोलने के निर्देश दिए थे। करीब 12 दिनों बाद पर्यटकों की संख्या के बढ़ने और कोरोना पॉजिटिव केसों के आंकड़े तेजी से कम होने पर वक्त को ढाई घंटे और बढ़ाने का निर्णय लिया गया। वीकेंड कर्फ्यू के दिन ये सभी बंद रहेंगे। जो पर्यटन स्थल कंटेनमेंट जोन के क्षेत्र में आते है। वहां स्थानीय प्रशासन निर्णय लेगा।