उदयपुर आने वाले पर्यटक हेलीकॉप्टर से नाथद्वारा, कुभंलगढ़ और हल्दीघाटी का लेगें लुत्फ
27 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच हेलीकॉप्टर की सुविधा शुरु
Updated: Nov 26, 2020, 13:40 IST
एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) से मिली अनुमति
उदयपुर में आने वाले पर्यटकों के लिए बेहद खुशखबरी की खबर है कि अब पर्यटक नाथद्वारा, कुभंलगढ़,और हल्दीघाटी का लुत्फ हेलीकॉप्टर में बैठ कर ले सकेगें। आपको बता दे कि नाथद्वारा, कुंभलगढ़ और हल्दीघाटी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरु होने जा रही है। हेलीकॉप्टर सेवा शुरु करने के लिए दो कंपनियों ने एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) से अनुमति ली है। अब पर्यटक जल्द ही इसका मजा लेगें।
उदयपुर के फतहसागर के नजदीक अलसीगढ़ और लाभगढ़ होटल के नजदीक तीन हैलीपैड तैयार हो चुके है और कहा जा रहा है कि इसकी शुरुआत 27 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच हेलीकॉप्टर की सुविधा शुरु कर दी जाएगी। अब पर्यटक उदयपुर घुमने के बाद हेलीकॉप्टर से नाथद्वारा, कुभंलगढ़, हल्दीघाटी का भी लुत्फ उठा सकेगें।