आमान परिवर्तन के बाद डूंगरपुर से पहली रेलसेवा का संचालन 15 जनवरी को
असारवा-हिम्मतनगर-असारवा डेमू रेलसेवा का डूंगरपुर स्टेशन तक विस्तार
रेलवे प्रशासन द्वारा डूंगरपुर-हिम्मतनगर रेलखण्ड के आमान परिवर्तन के पश्चात् असारवा-हिम्मतगनर-असारवा रेलसेवा का डूंगरपुर स्टेशन तक विस्तार किया जा रहा है।
दिनांक 15 जनवरी को डूंगरपुर से उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जायेगा। नियमित रेलसेवा का संचालन दिनांक 17.01.22 से सप्ताह में छः दिन (रविवार को छोड़कर) किया जायेगा। गाडी संख्या 09544, डूंगरपुर-असारवा उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 15.01.22, शनिवार को डूंगरपुर से 14.20 बजे रवाना होकर 19.00 बजे असारवा स्टेशन पहुचेगी।
नियमित रेलसेवा गाडी सं 09543, असारवा-डूंगरपुर डेमू स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.01.22 से सप्ताह में छः दिन (रविवार को छोड़कर) असारवा से 10.00 बजे रवाना होकर 14.30 बजे डूंगरपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी सं. 09544, डूंगरपुर-असारवा डेमू स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.01.22 से सप्ताह में छः दिन (रविवार को छोड़कर) डूंगरपुर से 14.50 बजे रवाना होकर 19.15 बजे असारवा पहुंचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में साहिजपुर, सरदारग्राम, नरोडा, मेदरा, दाभोदा, नांदोल देहगाम, जलीय मथ, रखियाल, खेरोल, तलोद, खारी अमरापुरा, प्रांतिज, सोनासन, हापा रोड, हिम्मतनगर, वीरावाडा, रायगढ, सुनाक, शामलाजी रोड, लुसदिया, जगाबोर, बेछीवाड़ा, श्री भावनाथ व शाला शाह थाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
रेल प्रशासन आमजन से अपील करता है कि आम नागरिक दिनाक 15 जनवरी एंव इसके बाद भी आमान परिवर्तित रेल मार्ग डूंगरपुर-हिम्मतनगर रेलखण्ड के रेलवे ट्रैक के पास न जाएं, विशेष रूप से इस नए रेल मार्ग के समीप व आस पास रहने वाले लोग सावधानी बरतें और इस रेल मार्ग को अनाधिकृत रूप से पार न करें, उपलब्ध समपार फाटक, रेल अंडर ब्रिज अथवा ओवर ब्रिज का ही उपयोग करें क्योंकि अब इस रेल मार्ग पर नियमित रूप से तीव्र गति से रेल यातायात का संचालन किया जायेगा | अतः जीवन अमूल्य है इसे खतरे में ना डालें ।