हज यात्रियों को ट्रेनिंग 13 अप्रैल को टीकाकरण 20 अप्रैल को
उदयपुर 9 अप्रैल 2025 । अलीपुरा रज़ा गार्डन मे उदयपुर जिला हज कमेटी की एक मीटिंग रखी गई जिसमे हज कमेटी ऑफ़ राजस्थान के निर्देश अनुसार उदयपुर जिला एवं राजसमंद जिला से इस वर्ष 2025 मे हज पर जाने वाले हज यात्री की ट्रेनिंग, और टीकाकरण के प्रोग्राम को निर्धारित तारीख को करने पर चर्चा की गई।
जिला हज कमेटी के निर्धारित प्रोग्राम के अनुसार 13 अप्रैल रविवार को अलीपुरा मस्जिद कमेटी द्वारा हाजियो को हज के दौरान करने वाले अरकान की जानकारी इस्लामिक विद्वान् द्वारा सुबह 9 बजे से 4 बजे तक दी जाएगी एवं 20 अप्रैल रविवार को राजस्थान स्टेट हज कमेटी के तत्वाधान मे उदयपुर जिला चिकत्सा अधिकारी, उदयपुर हज कमेटी द्वारा हज पर जाने वाले यात्रियों का टीकाकरण किया जायेगा और मेडिकल प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
जिला हज कमेटी के मोहम्मद अयूब डायर ने बताया कि इस वर्ष हज पर जाने वाले यात्रियों को हज कमेटी ऑफ़ इंडिया अल्पसंख्यक मामलात भारत सरकार द्वारा जारी निर्देश की जानकारी भी दी जाएगी। हज यात्रा पर हाजियो द्वारा विदेशी मुद्रा ले जाने की व्यवस्था स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, द्वारा की गई जो की उदयपुर मे चेतक सर्किल ब्रांच, और पटेल सर्किल ब्रांच पर 20 अप्रैल से शरू हो जाएगी। जिसके लिए आप बैंक मे संपर्क कर सकते है।
उन्होंने बताया कि एक हाजी हज यात्रा पर कम से कम 2000 सऊदी रियाल ले जाना अनिवार्य होगा। अधिक रियाल के लिए आप को ट्रावेल कार्ड खरीदना होगा।
आपको बता दे कि इस वर्ष हज की फ्लाइट जयपुर से मदीना के लिए 1 मई 2025 से 8 मई 2025 तक जाएगी। वापसी की तारीख 16 जून 2025 से 28 जून 2025 तक होंगी। इस वर्ष हज का सफर 47 दिन से 53 दिन तक का होगा।
जिला हज कमिटी की मीटिंग मे, इसरार मोहम्मद, मुश्ताक अली, सरफ़राज़ अहमद, नासिर खान, फ़ारूक़ खान, हनीफ शैख़, यहाया अली, रईस खान, अशफाक खान, अली असगर, मकबूल अहमद, फ़िरोज़ शैख़, मोहम्मद हारुन, बाबू खान, सरफ़राज़ गुमानी, मोहम्मद अयूब डायर मौजूद रहे।