×

फेस्टिवल सीजन में ट्रेने फुल उदयपुर से कोलकाता, कामख्या में 100 से ऊपर वेटिंग 

अहमदाबाद रूटों चलने वाली हर ट्रेन में 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक वेटिंग

 
उदयपुर से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली ट्रेन में तो नो रूम है यानी इस ट्रेन में टिकट बुकिंग का विंडो ही बंद

आने वाले 20 दिन में दीपावली, छठ पर्व और उसके बाद 11 दिन बाद सावों का सीजन शुरू होने वाला है। त्यौहारी सीजन को देखते हुए यात्रियों इस बार अपने घरों तक पहुंचने में थोड़ी तकलीफ उठानी पड़ सकती है।  क्योंकि सीजन पर भीड़ को देखते हुए ट्रेनों में पहले से ही एडवांस बुकिंग हो गई। 

उदयपुर-कोलकाता, उदयपुर-कामख्या ट्रेन में भी 100 से ऊपर वेटिंग चल रही है। इन ट्रेनों में स्लीपर के अलावा एसी 1, सैकण्ड और थर्ड कोच में भी 10 से लेकर 40 तक वेटिंग चल रही है। फेस्टिवल सीजन को देखते हुए  हर ट्रेन में 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक वेटिंग चल रही है।

उदयपुर से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली ट्रेन में तो नो रूम है यानी इस ट्रेन में टिकट बुकिंग का विंडो ही बंद हो गया। वहीं  ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने ट्रेनों में कोच भी बढ़ाए है। हर ट्रेन में 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक वेटिंग