{"vars":{"id": "74416:2859"}}

भीलवाड़ा चित्तौड़ से हैदराबाद तक अब प्रतिदिन मिलेगी ट्रेन 

भगत की कोठी (जोधपुर) से काचीगुडा (हैदराबाद) ट्रेन नियमित रूप से चलेगी  

 

भीलवाड़ा/चित्तौड़गढ़ 21 जुलाई 2025। उदयपुर संभाग के भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ ज़िले से अब हैदराबाद के लिए नियमित ट्रेन की सुविधा यात्रियों को मिलेगी। दरअसल भारतीय रेलवे ने भगत की कोठी (जोधपुर) से काचीगुडा (हैदराबाद) के लिए प्रतिदिन नियमित रेलसेवा शुर की है। लंबी दूरी की यह ट्रेन संभाग के भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ होकर गुज़रेगी जिससे दोनों शहर की हैदराबाद से प्रतिदिन रेलसेवा की सुविधा मिलेगी। 

17605/17606 काचीगुडा-भगत की कोठी-काचीगुडा एक्सप्रेस 

गाड़ी संख्या 17605 काचीगुडा-भगत की कोठी एक्सप्रेस हैदराबाद के काचीगुडा स्टेशन से प्रतिदिन रात 11:50 (23:50) बजे रवाना होकर नांदेड़, भोपाल, उज्जैन, रतलाम होते हुए तीसरे दिन सुबह 10:40 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी। 5 मिनट के ठहराव के बाद 10:45 बजे रवाना होकर 11:45 बजे भीलवाड़ा पहुंचेगी। यहाँ भी 5 मिनट के ठहराव के बाद 11:50 बजे रवाना होकर रात 8:00 (20:00) जोधपुर के भगत की कोठी स्टेशन पर पहुंचेगी। 

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 17606 भगत की कोठी-काचीगुडा एक्सप्रेस जोधपुर के भगत की कोठी स्टेशन से प्रतिदिन रात 10:30 (22:30) बजे रवाना होकर दुसरे दिन सुबह 5:55 बजे भीलवाड़ा पहुंचेगी।  5 मिनट के ठहराव के बाद सुबह 6:00 बजे रवाना होकर 7:20 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी।  यहाँ भी 5 मिनट के ठहराव के बाद 7:25 बजे रवाना होकर रतलाम, उज्जैन, भोपाल, नांदेड़ होकर तीसरे दिन 15:40 बजे हैदरबाद के काचीगुडा स्टेशन पहुंचेगी। 

उल्लेखनीय है की यह ट्रेन भगत की कोठी( जोधपुर) से काचीगुडा (हैदराबाद) तक मार्ग में पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, सोजत रोड, ब्यावर, अजमेर जंक्शन, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, मक्सी, सीहोर, भोपाल, नर्मदापुरम, इटारसी जंक्शन, खंडवा, मलकापुर, अकोला जंक्शन, वाशिम, हिंगोली डेक्कन, पूर्णा जंक्शन, नांदेड़, निज़ामाबाद में ठहराव करती है।  

भीलवाड़ा/चित्तोड़ से हैदराबाद के लिए अन्य रेल सेवा

उक्त ट्रेन के अतिरिक्त भीलवाड़ा और चित्तोड़गढ़ से हैदराबाद के लिए एक ट्रेन सप्ताह में दो दिन जबकि दो ट्रेन सप्ताह में एक बार हैदराबाद जाती है। जो की इस प्रकार है। 

1. 07717/07718 तिरुपति-हिसार-तिरुपति साप्ताहिक एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 07717-तिरुपति हिसार एक्सप्रेस हैदराबाद के काचीगुडा स्टेशन से सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार 16:00 बजे चलकर रविवार सुबह 1:30 बजे चित्तोड़गढ़ एवं  2:25 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07718-हिसार तिरुपति एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार सुबह 10:35 बजे भीलवाड़ा और 12:00 बजे चित्तौड़गढ़ से रवाना होकर बुधवार 22:25 बजे हैदराबाद के काचीगुडा पहुँचती है। 

2. 17019/17020 हिसार-हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस 

 गाड़ी संख्या 17019 हिसार-हैदराबाद एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार 19:35 बजे भीलवाड़ा और 20:55 बजे चित्तौड़गढ़ से रवाना होकर गुरुवार 7:30 बजे हैदराबाद पहुँचती है। 

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार 15:10 बजे हैदराबाद से रवाना होकर रविवार 23:00 बजे चित्तौड़गढ़ और सोमवार 00:35 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है। 

3.12719/12720  जयपुर-हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस (द्विसाप्ताहिक) 

गाड़ी संख्या 12719  जयपुर-हैदराबाद द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार 19:35 बजे भीलवाड़ा और 20:55 बजे चित्तौड़गढ़ से रवाना होकर शुक्रवार और रविवार 00:55 बजे हैदराबाद पहुँचती है।

इसी प्रकार गाडी संख्या 12720 हैदराबाद-जयपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार रात 23:00 बजे तथा प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार 00:35 बजे भीलवाड़ा पहुँचती है।