×

डूंगरपुर-रायगढ़ रोड स्टेशनों के बीच आमान परिवर्तित रेल मार्ग पर दोड़ सकेंगी रेलगाड़ियां  

डूंगरपुर-रायगढ़ रोड स्टेशनों के बीच आमान परिवर्तित रेल मार्ग को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा स्वीकृति

 
उदयपुर-हिम्मतनगर खंड पर डूंगरपुर-रायगढ़ रोड स्टेशनों के बीच लगभग 70  किलोमीटर लंबे रेल मार्ग के आमान परिवर्तिन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है

अजमेर मंडल पर आमान परिवर्तन का कार्य तीव्र गति से जारी है। इसके अंतर्गत मंडल के उदयपुर-हिम्मतनगर खंड पर डूंगरपुर-रायगढ़ रोड स्टेशनों के बीच लगभग 70  किलोमीटर लंबे रेल मार्ग के आमान परिवर्तिन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिसे रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण के पश्चात स्वीकृति प्रदान की गयी है। 

दिनाँक 19.12.20 से 21.12.2020 तक  डूंगरपुर-रायगढ़ रोड स्टेशनों के बीच इस आमान परिवर्तित मार्ग का निरीक्षण व 120 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की गति से स्पीड ट्रायल रेल संरक्षा आयुक्त, पश्चिमक्षेत्र, मुम्बई आर के शर्मा द्वारा मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका, उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य इन्जिनियर अनिल कुमार व मुख्य इन्जिनियर (निर्माण) ए के गुप्ता तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक महेशचंद जेवलिया सहित मुख्यालय और मंडल के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। 

जिसके अन्तर्गत रेल संरक्षा आयुक्त आर के शर्मा ने ट्राली निरीक्षण के अन्तर्गत इस खंड के स्टेशन, ब्रिज, ट्रैक, एल सी गेट, जॉइंट्स काँटो आदि का निरीक्षण किया और डूंगरपुर-रायगढ़ रोड स्टेशनों के बीच स्पीड ट्रायल द्वारा इस ट्रैक की गति क्षमता की जाँच की और कुछ सुधार व शर्तों के साथ इस मार्ग पर ट्रैन संचालन की अनुमति प्रदान की।  

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अशोक चौहान ने बताया की  रेल संरक्षा आयुक्त, पश्चिमक्षेत्र, मुम्बई के आर के शर्मा ने उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य इन्जिनियर अनिल कुमार व मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका व अन्य अधिकारियो के साथ इस आमान परिवर्तित मार्ग के सम्बन्ध में  विचार विमर्श किया। रेल संरक्षा आयुक्त की स्वीकृति के पश्चात्  इस आमान परिवर्तित रेल मार्ग पर रेलगाड़ियाँ दोड़ सकेंगी । 

उल्लेखनीय है की उदयपुर-हिम्मतनगर खंड पर रायगढ़ रोड-हिम्मतनगर 22.22 किलोमीटर तथा उदयपुर-खारवाचंदा 25.35 किलोमीटर का कार्य पूर्व में ही पूर्ण कर लिया गया था।