मानसी वाकल के दो गेट परीक्षण के तौर पर आधा घंटे के लिए खोले गए
मानसी वाकल योजना का निरीक्षण
Sep 22, 2020, 20:44 IST
डेम का लेवल 581.28 मीटर हो जाने से एक गेट को विद्युत चालित एवं एक गेट को डिजल चालित को दो इच आधा-आधा घण्टा खोलकर सिस्टम को चेक किया
उदयपुर, 22 सितंबर 2020। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना खण्ड प्रथम के अधिकारियों द्वारा संबंधित परिक्षेत्र में मानसी वाकल योजना का निरीक्षण कर तकनीकी पहलुओ का जायजा लिया गया।
विभाग के कार्यकारी अधिशाषी अभियन्ता ललिल जोशी, सहायक अभियंता महेश पालीवाल, सिक्योर मीटर के इंजिनियर राहुल जोशी ने मानसी वाकल योजना के निरीक्षण के दौरान डेम का लेवल 581.28 मीटर हो जाने से एक गेट को विद्युत चालित एवं एक गेट को डिजल चालित को दो इच आधा-आधा घण्टा खोलकर सिस्टम को चेक किया। डेम लेवल 581.20 मी होने तक खोला गया।
इस संबंध में अनुबंध फर्म के स्टाफ को निर्देश दिए गए कि डेम में पानी का लेवल बढ़ने पर संबंधित अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता के उपरान्त आवश्यकता अनुसार डेम के गेट खोलकर पानी की निकासी करना सुनिश्चित करें।