×

उदयपुर अहमदाबाद के बीच 297 में से 227 किमी का विद्युतीकरण का कार्य पूरा 

बिछीवाड़ा से हिम्मतनगर 70 किमी मार्ग के बीच कार्य शुरू हो चूका है

 

उदयपुर 31 जुलाई 2024।  उदयपुर से अहमदाबाद तक 297 किलोमीटर ब्रॉडगेज़ लाइन पर करीब 227 किलोमीटर तक का विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चूका है। जबकि बिछीवाड़ा से हिम्मतनगर तक 70 किलोमीटर के बीच विद्युतीकरण का कार्य शुरू हो चूका है। 

दरअसल आज लोकसभा में उदयपुर के सांसद डॉ मन्ना लाल रावत ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उदयपुर से अहमदाबाद ब्रॉडगेज वाया हिम्मतनगर तक 297 किलोमीटर की लाइन पर विद्युतीकरण को लेकर सवाल किया था। 

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उदयपुर के सांसद डॉ मन्नालाल रावत के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि उदयपुर अहमदाबाद के बीच 297 किलोमीटर मार्ग में से 227 किलोमीटर का विद्युतीकरण हो चूका है।  बिछीवाड़ा से हिम्मतनगर 70 किलोमीटर के बीच कार्य शुरू हो गया है। इस परियोजना को पूरा करने के लिए आवश्यक निधियां उपलब्ध करा दी गई है। 

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पिछले 5 वर्षो में 2019-2024 के दौरान गुजरात और राजस्थान में क्रमशः 2799 किलोमीटर और 4070 किलोमीटर का रेल विद्युतीकरण किया जा चूका है।