देश के 57 एयरपोर्ट में से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट सर्वोत्कृष्ट एयरपोर्ट घोषित
यूसीसीआई ने उदयपुर एयरपोर्ट के उत्कृष्टता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान पाने पर मनाया समारोह
उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करना यूसीसीआई की परम्परा: कोमल कोठारी
उदयपुर, 27 फरवरी 2021। महाराणा प्रताप एयरपोर्ट को प्रथम स्थान मिलने पर उदयपुर चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री में एक सेलिब्रेशन समारोह का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि 33 विभिन्न मापदण्डों पर देश के 57 हवाई अड्डों में से उदयपुर एयरपोर्ट को बेस्ट एयरपोर्ट का दर्जा मिला है। समारोह के आरम्भ में यूसीसीआई के संरक्षक अरविन्द सिंघल ने कहा कि यूसीसीआई का यह प्रयास रहा है कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संस्थानों को सम्मान देकर अच्छा कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया जाए।
अध्यक्ष कोमल कोठारी ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि यूसीसीआई द्वारा एक्सीलेन्स को सेलिब्रेट किया जा रहा है तथा 33 मापदण्डों पर कुल 5 अंकों में से 4.84 अंक हासिल कर 57 एयरपोर्ट में से प्रथम स्थान प्राप्त करना उदयपुर एयरपोर्ट टीम का उल्लेखनीय उपलब्धि है। टीमवर्क के साथ ही टीम की लीडर महाराणा प्रताप एयरपोर्ट की एयरपोर्ट डायरेक्टर श्रीमति नन्दिता भट्ट के कुशल नेतृत्व एवं प्रबन्धन द्वारा ही केवल गत आठ महिनों में उदयपुर एयरपोर्ट को यह मुकाम हासिल हो पाया है।
श्रीमति नन्दिता भटट ने इस सफलता के पीछे अपनी टीम के समन्वय एवं प्रत्येक सदस्य की साझेदारी को सबसे महत्वपूर्ण मानते हुए उन्हें इसका श्रेय दिया। उन्होंने यह बताया कि शीघ्र ही उदयपुर से अंतर्राष्ट्रीय कार्गो सेवाएं चालु हो रही हैं। कई प्रकार की अन्य सम्भावनाएं एयरपोर्ट सेवाओं में भी जोडी जा रही हैं जिसके लिए इच्छुक लोग उनके विभाग से सम्पर्क कर विवरण प्राप्त कर सकते हैं। श्रीमति नन्दिता भट्ट ने यूसीसीआई की पहल पर महाराणा प्रताप एयरपोर्ट को अन्तर्राश्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित कराने का प्रयास सराहनीय है एवं आज की स्थिति में भी कई अंतर्राष्ट्रीय उडानों का संचालन कुछ छोटे परिवर्तन के साथ किया जा सकता है। इसमें राज्य सरकार से भी सहयोग अपेक्षित है।
इस उपलब्धि को हासिल करने वाली उदयपुर एयरपोर्ट की टीम के सदस्यों ने अपने अनुभव साझा किए। सीआईएसएफ के डिप्टी कमानडेन्ट अतुल भानोत्रा एवं सहायक कमानडेन्ट विपुल सैनी, टर्मिनल मैनेजर श्रीमति भावना सुथार एवं सिद्धार्थ नरुला, एयर इण्डिया से श्रीमति स्नेह शर्मा एवं श्रीमति चारु शर्मा, इण्डिगो से देवेश गौड व टी.ए. दक, स्पाईस जेट से विजय, विस्तारा से विजय परमार व अमित रमानी, ओरेंगो साॅल्यूशंस से नवनीत सिंह, एएआई ऑपरेशन्स टीम के प्रमुख गौरव सक्सेना एवं उनके सहयोगी रामस्वरुप, भावना, सिद्धार्थ, जोेहेब आदि ने टर्मिनल ऑपरेशन्स के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। कोरोना काल में उडडयन क्षेत्र को हुई क्षति और उससे उबरने के प्रयासों के बारे में बताया। उन्होंने वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए यह आशा व्यक्त कह कि जल्द ही सभी सेवाएं पूर्ण रुप से बहाल हो जायेंगी। सभी ने यूसीसीआई द्वारा इस उपलब्धि को इस प्रकार समारोहपूर्वक मनाए जाने पर हार्दिक आभार प्रकट किया एवं यूसीसीआई द्वारा किए जा रहे उदयपुर के पर्यटन उद्योग के विकास कार्य की सराहना की।
पर्यटन विभाग की उप-निदेशक श्रीमति शिखा सक्सेना ने अपने सम्बोधन में कहा कि उदयपुर सम्भाग में हेरिटेज टूरिजम की व्यापक सम्भावनाएं हैं तथा पर्यटन विभाग यूसीसीआई एवं सभी सहभागियों के साथ मिलकर पर्यटन विकास की योजनाओं पर कार्य करने को तैयार है।
समारोह के दौरान एयरपोर्ट डायरेक्टर श्रीमति नन्दिता भट्ट, सीआईएसएफ के डिप्टी कमानडेन्ट अतुल भानोत्रा, पर्यटन विभाग की डिप्टी डायरेक्टर श्रीमति शिखा सक्सेना को स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। केक सेरेमनी एवं एयरपोर्ट की पूरी टीम के साथ ग्रुप फोटो के दौरान श्रीमति नन्दिता भट्ट ने कहा कि यह सम्मान प्राप्त कर वे अभिभूत हैं एवं उत्कृष्टता के इन मापदण्डों को बनाए रखने का पूर्ण प्रयास करेंगी।
इस समारोह में स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया के उप-महाप्रबन्धक डी.पी.एस. तोमर विशिष्ट अतिथि एवं सहायक महाप्रबन्धक अजय कुमार झा मौजूद थे। इस अवसर पर यूसीसीआई के पूर्वाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य, जानेमाने उद्योगपति एवं विशेष रुप से आमंत्रित गणमान्य नागरिकों ने समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन मानद महासचिव डाॅ. अंशु कोठारी ने किया। कार्यक्रम के अन्त में वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमन्त जैन ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।