{"vars":{"id": "74416:2859"}}

1 जनवरी से सुपरफास्ट में बदलेगी उदयपुर असारवा

किराये में बढ़त और समय की बचत होगी

 

उदयपुर 28 दिसंबर 2024। उदयपुर सिटी स्टेशन से अहमदाबाद के असारवा जंक्शन तक चलने उदयपुर-असारवा-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन आगामी 1 जनवरी 2025 से सुपरफास्ट ट्रेन के रूप में संचालित होगी। इस ट्रेन की समय सारिणी और किराये में भी अब बदलाव होगा। 

उदयपुर असारवा ट्रेन के सुपरफास्ट होने से जहाँ 20 मिनट की बचत होगी वहीँ किराये में बढ़त होगी।  स्लीपर क्लास का किराया 205 रूपये से बढ़कर 235 रूपये, चेयरकार में 445 रूपये से बढ़कर 495 रूपये तथा थर्ड AC में 505 रूपये से बढ़कर 555 रूपये हो जाएगा। 

वहीँ इस ट्रेन के समय में बदलाव भी होगा। उदयपुर से यह ट्रेन शाम 5:55 (17:55) की बजाय शाम 4:05 (16:05) बजे रवाना होकर रात 9:30 (21:30) बजे अहमदाबाद के असारवा जंक्शन पर पहुंचेगी। वर्तमान में यह ट्रेन रात को 10:35 (22:35) बजे असारवा पहुंचाती है।  इस प्रकार उदयपुर से असारवा तक पहुँचने में 15 मिनट के समय की बचत होगी। 

इसी प्रकार अहमदाबाद के असारवा से यह ट्रेन भी सुपरफास्ट होगी। 1 जनवरी 2025 से यह ट्रेन सुबह 6:40 की बजाय 6:50 बजे रवाना हो कर दोपहर 12:20 बजे उदयपुर पहुंचेगी। वर्तमान में यह ट्रेन दोपहर 12:30 बजे उदयपुर पहुंचाती है।  इस प्रकार 20 मिनट की बचत होगी।