×

कोरोना काल में बंद पड़ी उदयपुर बांद्रा अब तक नहीं हुई शुरू

कोरोनाकाल में सप्ताह के छह दिन चलती थी अब सिर्फ तीन दिन चलती जबकि इस मार्ग पर यात्री भार बहुत अधिक

 

सप्ताह में तीन दिन चलने वाली उदयपुर बांद्रा एक्सप्रेस का संचालन कोरोना काल के बाद से बंद है जिनका संचालन अब तक शुरू नही हो पाया है। ऐसे में उदयपुर से मुंबई, सूरत जैसी जगहों पर सफर करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मेवाड़ और आसपास के कई लोग महाराष्ट्र में व्यवसाय व रोज़गार करते है वहीँ महाराष्ट्र से उदयपुर, नाथद्वारा आदि स्थानो पर बड़ी तादाद में पर्यटक घुमने आते है। इस वजह से इस ट्रेन में यात्रीभार ज्यादा होता है इसलिए अमूमन इस ट्रेन में लंबी वेटिंग रहती है।  

रेलवे दवारा कोरोना से पहले उदयपुर से सप्ताह में छह दिन मंगलवार से रविवार दो अलग-अलग ट्रेन चलती थी लेकिन कोरोना काल में ट्रेन संचालन बाधित कर दिया गया था। करीब डेढ़ वर्ष पहले रेल ने दोबारा संचालन शुरू किया तो यह ट्रेन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को ही उदयपुर से बांद्रा जाती है। वहीँ मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को संचालित होने वाली ट्रेन अभी तक नही शुरू हुई है।

वहीँ अगर बांद्रा वाली ट्रेन का संचालन उदयपुर से अहमदाबाद ब्रॉड गेज़ लाइन पर शुरू किया जाए तो इससे किलोमीटर के साथ यात्रियों का समय की भी बचत होगी। वर्तमान में यह ट्रेन रात्रि को 9:20 (21:20) बज़े संचालित होती है वही अगले दिन में दोपहर 1:30 (14:30) बज़े पहुचती है। यही ट्रेन अहमदाबाद से होकर चलाई जाए तो निर्धारित समय से पहले ही पंहुचा सकती है।