उदयपुर बांद्रा अब वाया अहमदाबाद होकर प्रतिदिन संचालित होगी

सांसद मन्नालाल रावत के पत्र पर रेल मंत्री ने ट्रेन का रुट बदलने व रोज चलाने के लिए निदेशालय को जारी किए निर्देश

 
Udaipur Bandra Superfast

उदयपुर 25 मार्च 2025। ट्रेन संख्या 22901 बांद्रा टर्मिनस उदयपुर सिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो वर्तमान में सप्ताह में 3 दिन वाया चित्तौड़गढ़-रतलाम  संचालित है इसका मार्ग अब जल्द ही परिवर्तित कर वाया अहमदाबाद, उदयपुर, मावली तथा चित्तौड़गढ़ होगा तथा यह ट्रेन प्रतिदिन संचालित की जाएगी। 

सांसद मन्नालाल रावत द्वारा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे गए पत्र के बाद रेल मंत्री ने इस संबंध में निदेशालय को निर्देश जारी कर दिए हैं। रेल मंत्री ने अपने प्रत्युत्तर में बताया कि सांसद रावत द्वारा की गई अन्य मांगों के मामले में भी विस्तृत जांच के लिए संबंधित निदेशालय को निर्देश दिया गया है।

उदयपुर (दक्षिण राजस्थान) से गुजरात एवं महाराष्ट्र राज्य के लिए सीधी रेल परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने पिछले दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा था। 

सांसद ने ट्रेन संख्या 22901 जो वर्तमान में सप्ताह में 3 दिन बांद्रा से उदयपुर वाया चित्तौड़गढ़ संचालित है, उसका मार्ग परिवर्तित कर वाया अहमदाबाद, उदयपुर, मावली, चित्तौड़गढ़ करते हुए प्रतिदिन संचालित किया जाने की आवश्यकता जताई थी ताकि यात्रियों के समय की बचत हो सकेगी। रेल मंत्री ने इस मांग को स्वीकार करते हुए निदेशालय को निर्देश जारी दिए हैं।