×

7 जनवरी से उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा शुरु

उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 7 जनवरी से उदयपुर सिटी से 5.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.05 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी

 

दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल 07 जनवरी से दिल्ली सराय रोहिल्ला से 7.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.50 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी

नव वर्ष के आने से पहले ही रेलवे द्वारा यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने यात्रियों कि सुविधा के लिए उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा का संचालन सात जनवरी से अग्रिम आदेश तक किया जा रहा है।

संख्या 02994, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा सात जनवरी 21 से अग्रिम आदेशों तक उदयपुर सिटी से 5.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.05 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 02993, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल 07 जनवरी 21 से अग्रिम आदेशों तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से 7.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.50 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, फतेहनगर, कपासन, चित्तोडगढ, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावट, नीम का थाना, डाबला, नारनौल, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गुरुग्राम व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी।