उदयपुर सिटी-हरिद्वार-उदयपुर सिटी स्पेशल रेल सेवा आंशिक रद्द रहेगी
उदयपुर - हरिद्वार जाने वाली स्पेशल ट्रैन 12 नवम्बर तक दिल्ली तक ही जाएगी। इसी प्रकार 13 नवंबर को हरिद्वार की बजाय दिल्ली से उदयपुर चलेगी।
उदयपुर। उदयपुर सिटी से हरिद्वार जाने वाले के लिए खबर है की उदयपुर - हरिद्वार जाने वाली स्पेशल ट्रैन 12 नवम्बर तक दिल्ली तक ही जाएगी। इसी प्रकार 13 नवंबर को हरिद्वार की बजाय दिल्ली से उदयपुर चलेगी।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अशोक चौहान ने बताया की उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मण्डल पर लक्सर-हरिद्वार रेलखण्ड के मध्य स्थित ज्वालापुर-इक्कड स्टेशनों के मध्य रोडओवर ब्रिज निर्माण कार्य के कारण उदयपुर-हरिद्वार-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा आंशिक रद्द रहेगी।
उपरोक्त कार्य के कारण अजमेर मंडल से संबंधित निम्न रेल सेवाएं आंशिक रद्द रहेगीः-
आंशिक रद्द रेल सेवायें
1. गाडी संख्या 09609, उदयपुरसिटी-हरिद्वार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.11.20 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी व दिल्ली स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा दिल्ली-हरिद्वार स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 09610, हरिद्वार-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.11.20 को हरिद्वार के स्थान पर दिल्ली स्टेशन से प्रस्थान करेगी, अर्थात् यह रेलसेवा हरिद्वार-दिल्ली स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।