{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर-हज़रत निजामुद्दीन आज 22 अक्टूबर को रात 8 बजे चलेगी

लिंक रैक की देरी से उदयपुर सिटी–हजरत निजामुद्दीन रेलसेवा रीशड्यूल

 

उदयपुर 22 अक्टूबर 2025। लिंक रैक की देरी के कारण उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12964, उदयपुर सिटी–हजरत निजामुद्दीन रेलसेवा को रेलवे प्रशासन ने रीशड्यूल किया है।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह ट्रेन आज 22 अक्टूबर को अपने निर्धारित समय 18:30 बजे की बजाय अब 1 घंटे 30 मिनट की देरी से रात 20:00 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन से प्रस्थान करेगी।

ट्रेन के समय में यह बदलाव केवल 22 अक्टूबर 2025 को लागू रहेगा। इसके बाद रेलसेवा अपने सामान्य समय पर ही चलेगी।

रेलवे विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वे प्रस्थान से पूर्व अद्यतन समय की जानकारी रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से प्राप्त करें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।