उदयपुर सिटी-इंदौर स्पेशल रेलसेवा उदयपुर सिटी से अपने पूर्व समयानुसार होगी संचालित
मावली जं. पर आमान परिवर्तित लाइन कार्य के कारण 1 घंटे देरी से होनी थी संचालित
Apr 23, 2021, 17:25 IST
कार्य स्थगित हो जाने के कारण यह रेलसेवा अब अपने पूर्व समयानुसार ही संचालित होगी।
उदयपुर 23 अप्रैल 2021। रेलवे द्वारा उदयपुर सिटी-इंदौर स्पेशल रेलसेवा उदयपुर सिटी से अपने पूर्व समयानुसार संचालित होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) / मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शषि किरण के अनुसार मावली स्टेशन पर नाॅन इण्टर लाॅकिंग कार्य के कारण गाडी संख्या 09330, उदयपुर सिटी - इंदौर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.04.21 को उदयपुर सिटी से 1 घंटे देरी से संचालित की जानी थी, लेकिन कार्य स्थगित हो जाने के कारण यह रेलसेवा अब अपने पूर्व समयानुसार ही संचालित होगी।