×

उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन कल से 

यह रेलसेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी। 

 

गाडी संख्या 09666, उदयपुर सिटी-खजुराहो प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 19.02.21 से अग्रिम आदेशों तक उदयपुर सिटी से 22.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 18.50 बजे खजुराहो पहुचेगी। 

इसी प्रकार गाडी संख्या 09665, खजुराहो-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 21.02.21 से अग्रिम आदेशों तक खजुराहो से 09.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.35 बजे उदयपुर सिटी पहुचेगी। 

उदयपुर 18 फ़रवरी 2021। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। यह रेलसेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी। 

गाडी संख्या 09666, उदयपुर सिटी-खजुराहो प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 19.02.21 से अग्रिम आदेशों तक उदयपुर सिटी से 22.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 18.50 बजे खजुराहो पहुचेगी। 

इसी प्रकार गाडी संख्या 09665, खजुराहो-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 21.02.21 से अग्रिम आदेशों तक खजुराहो से 09.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.35 बजे उदयपुर सिटी पहुचेगी। 

यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रताप नगर, मावली, चित्तोडगढ, भीलवाड़ा, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, मंडावर,  महुआ रोड, खेड़ली, नंदबई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा कैंट, धौलपुर, मौरेना, ग्वालियर, डबरा, दतिया, झांसी, निवाड़ी, मऊरानीपुर, हरपालपुर, कुल्पहाड़ व महोबा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

UdaipurTimes की ख़बरों से जुड़ने के लिए हमारे GOOGLE NEWS | WHATSAPP |  SIGNAL | TELEGRAM चैनल्स को सब्सक्राइब करें और FacebookTwitter और Instagram पर भी फॉलो करें