×

उदयपुर इंदौर रेलसेवा 18 से 23 फ़रवरी तक परिवर्तित मार्ग से होगी संचालित 

दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

 

उदयपुर 10 फरवरी 2023 । पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मण्डल पर दोहरीकरण कार्य के कारण नाॅन इण्टरलाॅकिंग ब्लाॅक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित है।
 
गाडी संख्या 19330, उदयपुर-इंदौर रेलसेवा जो दिनांक 18.02.23 से 22.02.23 तक उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम-फतेहाबाद चन्द्रावतीगंज-इंदौर संचालित होगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19329, इंदौर-उदयपुर रेलसेवा जो दिनांक 19.02.23 से 23.02.23 तक इंदौर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया इंदौर-फतेहाबाद चन्द्रावतीगंज-रतलाम होकर संचालित होगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित अन्य  रेलसेवाऐं मार्ग परिवर्तित इस प्रकार रहेगी

1. गाडी संख्या 20974, रामेश्वरम्-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 14.02.23 व 21.02.23 को रामेश्वरम् से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया उज्जैन-फतेहाबाद चन्द्रावतीगंज-रतलाम होकर संचालित होगी। 

2. गाडी संख्या 20973, अजमेर-रामेश्वरम् रेलसेवा जो दिनांक 18.02.23 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम-फतेहाबाद चन्द्रावतीगंज-उज्जैन होकर संचालित होगी। 

3. गाडी संख्या 12466, जोधपुर-इंदौर रेलसेवा जो दिनांक 19.02.23 से 23.02.23 तक  जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया नागदा-रतलाम-फतेहाबाद चन्द्रावतीगंज होकर संचालित होगी। 

4. गाडी संख्या 12465, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 19.02.23 से 23.02.23 तक  इंदौर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फतेहाबाद चन्द्रावतीगंज-रतलाम-नागदा होकर संचालित होगी। 

5. गाडी संख्या 12974, जयपुर-इंदौर रेलसेवा जो दिनांक 19.02.23 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम-फतेहाबाद चन्द्रावतीगंज-इंदौर संचालित होगी। 

6. गाडी संख्या 12973, इंदौर-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 20.02.23 को इंदौर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया इंदौर-फतेहाबाद चन्द्रावतीगंज-रतलाम होकर संचालित होगी।