उदयपुर इंदौर स्पेशल ट्रैन का 1 मार्च से मंदसौर में पांच मिनट का ठहराव
अब 1 मार्च से उदयपुर से जाने वाली गाड़ी संख्या 09330 उदयपुर इंदौर स्पेशल ट्रैन का मंदसौर स्टेशन पर आगमन रात के 12:35 (00:35) पर तथा प्रस्थान रात 12:40 (00:40) बजे होगा।
Feb 27, 2021, 13:15 IST
पहले यह ठहराव दो मिनट के लिए ही होता था
उदयपुर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 09330 उदयपुर इंदौर स्पेशल ट्रैन का अब 1 मार्च से मंदसौर स्टेशन पर ठहराव दो मिनट के बजाय अब पांच मिनट का ठहराव होगा।
पश्चिम रेलवे मंडल के प्रवक्ता द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार यह निर्णय यात्रीगण की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इससे पहले गाड़ी संख्या 09330 उदयपुर इंदौर स्पेशल ट्रैन का ठहराव मंदसौर रेलवे स्टेशन पर ठहराव 2 मिनट का ही था।
अब 1 मार्च से उदयपुर से जाने वाली गाड़ी संख्या 09330 उदयपुर इंदौर स्पेशल ट्रैन का मंदसौर स्टेशन पर आगमन रात के 12:35 (00:35) पर तथा प्रस्थान रात 12:40 (00:40) बजे होगा।