पर्यटकों को खूब भा रहा उदयपुर, लाखों लोग एन्जॉय करने पहुंचे
इस बार जनवरी में यहां इतने पर्यटक आए
उदयपुर, 7 फरवरी। झीलों की नगरी उदयपुर को लगातार देश और दुनिया में पसंद किया जा रहा है। इसी कारण आनेवाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब जनवरी में पर्यटकों की संख्या ने पिछले 10 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे साफ पता चल रहा है कि देश और दुनिया में झीलों की नगरी उदयपुर को पर्यटक पसंद कर रहे हैं। साथ ही सभी स्पॉटस को पछाड़कर सबसे पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट रहा है।
आंकड़ों के अनुसार, 189500 देशी पर्यटक जनवरी माह में आए। अब बात करें विदेशी पर्यटकों की तो इस बार 18431 पर्यटक उदयपुर पहुंचे । इसी के साथ कुल 207931 पर्यटक आए । दयपुर को पर्यटन क्षेत्र के रूप में कितना पसंद किया जा रहा है, यह इन आंकड़ों से साफ-साफ पता चल रहा है।
उदयपुर में लगातार टूरिज्म फ्लो बढ़ता जा रहा है। इससे यहां आने वाले टूरिस्ट को ही फायदा मिलने वाला हैं। फायदा यह कि जैसे-जैसे टूरिस्ट बढ़ रहे हैं, सरकार और पर्यटन विभाग की तरफ से नए नए आयाम स्थापित किया जा रहे हैं। कई फेस्टिवल आयोजित किया जा रहे है, तो एडवेंचर एक्टिविटी की जा रही है। यहीं नहीं सरकार भी नए-नए नियम बनाकर टूरिस्ट इंडस्ट्री को आगे बढ़ा रही हैं।