उदयपुर-जयपुर रेलसेवा का आसलपुर जोबनेर स्टेशन पर होगा ठहराव
प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढाया भी जा सकता है
Feb 20, 2023, 20:48 IST
उदयपुर 20 फरवरी 2023 । रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर-जयपुर-उदयपुर का आसलपुर जोबनेर स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ किया रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जन सम्पर्क अधिकारी अशोक चौहान ने बताया की गाडी संख्या 12991, उदयपुर-जयपुर रेलसेवा दिनांक 23 फ़रवरी 2023 से आसलपुर जोबनेर स्टेशन पर 12.57 बजे आगमन कर 12.59 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 12992, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 23 फ़रवरी 2023 से 30 अप्रैल 23 तक आसलपुर जोबनेर स्टेशन पर 14.56 बजे आगमन कर 14.58 बजे प्रस्थान तथा दिनांक 01 मई 2023 से आसलपुर जोबनेर स्टेशन पर 14.36 बजे आगमन कर 14.38 बजे प्रस्थान करेगी।
उन्होंने बताया की उपरोक्त रेलसेवा का ठहराव प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढाया भी जा सकता है।