1 मई से उदयपुर-जयपुर स्पाइस जेट की फ्लाइट शुरु
जयपुर से सुबह 6.05 बजे उड़ानभर सुबह 7.30 बजे फ्लाइट डबोक पहुंचेगी
Apr 15, 2021, 13:47 IST
उदयपुर से अहमदाबाद के लिए सप्ताह में तीन दिन फ्लाइट
स्पाइस जेट की फ्लाइट फिर से 1 मई से उदयपुर से जयपुर के लिए रोज़ाना हवाई सेवा शुरु होने वाली है। जयपुर से सुबह 6.05 बजे उड़ानभर सुबह 7.30 बजे स्पाइस जेट की फ्लाइट डबोक पहुंचेगी। यहां से 7.50 बजे उड़कर 8.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। इससे उदयपुर वासियों के साथ पर्यटकों और अन्य यात्रियों को सहूलियत होगी। उदयपुर से अहमदाबाद के लिए सप्ताह में तीन दिन फ्लाइट चलेगी।
ये हवाई सेवा 4 मई से शुरु होगी। अहमदाबाद से फ्लाइट दोपहर 12.25 बजे रवाना होगी। 1.35 बजे उदयपुर पहुंचेगी। उदयपुर से दोपहर 2.05 बजे उड़कर 3.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। उदयपुर-जयपुर और उदयपुर-अहमदाबाद के बीच फिर से हवाई सेवा शुरु यात्रियों की मांग पर फिर से इन फ्लाइट्स का संचालन किया जा रहा है।