×

इंतज़ार समाप्त: 24 सितंबर से चलेगी उदयपुर जयपुर वन्दे भारत

करीब एक महीने से उद्घाटन के इंतज़ार में उदयपुर रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी थी

 

उदयपुर 20 सितंबर 2023 । बहुप्रतीक्षित सेमी हाई स्पीड ट्रैन वन्दे भारत एक्सप्रेस अब उदयपुर से जयपुर (दुर्गापुरा) आगमी 24 सितंबर रविवार से शुरू होगी। हालाँकि अभी उत्तर पश्चिम रेल्वे की तरफ से आधिकारिक शेडयूल जारी नहीं हुआ है।  जो की जल्द ही जारी हो जायेगा। 

ख़ास बात यह है सेमी हाई स्पीड ट्रैन वन्दे भारत एक्सप्रेस उदयपुर से जयपुर (दुर्गापुरा) अब अजमेर रुट से होकर चलेगी।  पहले इसका प्रस्तावित रुट उदयपुर-कोटा-सवाईमाधपुर से जयपुर (दुर्गापुरा) तक प्रस्तावित था। 

उल्लेखनीय है की 13 अगस्त को ट्रायल होने के बाद इस सेमी हाई स्पीड ट्रैन वन्दे भारत एक्सप्रेस को उदयपुर से जयपुर (दुर्गापुरा) तक चलने के लिए हरी झंडी के इंतज़ार कर रही थी। 

नोट- रेलवे की तरफ से आधिकारिक शेड्यूल जारी होने पर समय,तारीख और रुट में परिवर्तन संभव है।