{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर जयपुर वाया नाथद्वारा AC बस सेवा शुरू 

जयपुर से सुबह 6:15 बजे तथा उदयपुर से शाम 4:15 (16:15) बजे रवाना होगी

 

उदयपुर 5 जून 2025। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) ने जयपुर-उदयपुर-जयपुर वाया नाथद्वारा के लिए एक सुपर लक्ज़री स्कैनिया बस सेवा शुरू की है। यह बस पूरी तरह AC सुविधायुक्त है। 

जयपुर डीलक्स डिपो के मुख्य प्रबंधक हेमेंद्र सिंह गहलोत ने बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) के एमडी पुरुषोत्तम शर्मा के निर्देश पर इन बसों की शुरुआत की गई है। 

जयपुर उदयपुर बस जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड से सुबह 6:15 बजे रवाना होगी।  मार्ग में सुबह 11:15 बजे भीलवाड़ा, दोपहर 1:30 (13:30) बजे नाथद्वारा और दोपहर 2:30 (14:30) बजे उदयपुर पहुंचेगी। 

इसी प्रकार उदयपुर जयपुर बस उदयपुर के केंद्रीय बस स्टैंड उदियापोल से शाम 4:15 (16:15) बजे रवाना होकर नाथद्वारा, भीलवाड़ा होते हुए जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड रात 12:30 (00:30) बजे पहुंचेगी। 

Source: Dainik Bhaskar