उदयपुर-जम्मूतवी स्पेशल रेल निर्धारित सारिणी अनुसार ही संचालित होगी
स्टेशन पुनर्विकास कार्य के स्थगित हो जाने के कारण रेल यातायात सुचारू
उदयपुर 7 जून 2024। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मण्डल के जालन्धर कैंट स्टेशन पर लाइन 1 व 2 में कोनकोर्स निर्माण कार्य के स्थगित हो जाने के कारण रेल यातायात सुचारू रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के स्थगित हो जाने के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 04655, उदयपुर-जम्मूतवी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 7 जून 2024, 14 जून 2024 व 21 जून 2024 को उदयपुर से अपने समय-सारणी अनुसार संचालित होगी।
नोट:- पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार उपरोक्त रेलसेवा रीशड्यूल/रेगुलेट की गई थी, परन्तु उपरोक्त कार्य के स्थगित हो जाने के कारण अब यह रेलसेवा अपने निर्धारित समय-सारणी अनुसार संचालित होगी।
आपको बता दे उदयपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा प्रत्येसक शुक्रवार को उदयपुर सिटी से दिन में 2:05 (14:05) बजे रवाना होकर दूसरे दिन शनिवार को 3:10 (15:10) बजे जम्मू तवी पहुँचती है। मार्ग में यह ट्रेन चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार, लुधियाना, जालंधर केंट, पठानकोट केंट जैसे स्टेशन पर ठहराव करती है।