×

उदयपुर जोधपुर रुट पर कुछ समय के लिए लग्ज़री बसों की बजाय सामान्य AC बसें चलेगी 

स्कैनिया लग्ज़री बसों का नए सिरे से अनुबंध होने के बाद पुनः संचालन होगा

 

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के डीलक्स डिपो की 9 स्कैनिया लग्ज़री बसों का अनुबंध समाप्त होने की वजह से उदयपुर जोधपुर रुट पर चलने वाली स्कैनिया लग़्ज़रो बसों का संचालन के बजाय इस रुट पर 2x2 सामान्य AC बसों का संचालन होगा।  

अभी उदयपुर से जोधपुर के लिए सुबह 6 बजे, 11:30 बजे और 16:00 बजे स्कैनिया लग्ज़री बसें चलती है। वहीँ जोधपूर से उदयपुर के लिए सुबह 6:30 बजे, दोपहर 12:30 कब्जे और 16:00 बजे स्कैनिया लग्ज़री बसें चलती है। हालाँकि इस रुट पर जैसलमेर से उदयपुर और उदयपुर से जैसलमेर सुबह 6:30 बजे एक लग्ज़री स्कैनिया बस संचालित होती है जो वाया जोधपुर होकर चलती है।   

चूँकि अनुबंध के तहत 15 लाख किलोमीटर चलने के बाद सर्विस के बाद ही स्कैनिया लग्ज़री बसों का संचालन जारी रह सकता है। अतः स्कैनिया लग्ज़री बसों की सर्विस होने तक त्यौहारी सीज़न के मद्देनज़र उदयपुर जोधपुर रुट पर र 2x2 सामान्य AC बसों का संचालन होगा।

डीलक्स डिपो के मुख्य मुख प्रबंधक अमितेश यादव ने Udaipur Times को बताया कि जल्द ही इस रुट पर पुनः स्कैनिया लग्ज़री बसों की सर्विस के बाद पुनः संचालन होगा। जब तक बसों की सर्विस नहीं होती है तब तक इस रुट पर  2x2 सामान्य AC बसों के संचालन की अस्थायी सेवा जारी रहेगी। 

उल्लेखनीय है की उदयपुर जोधपुर रुट के बीच सीधी रेलसेवा नहीं होने से इस रुट पर लग्ज़री बसें हर समय भरी रहती है। ऐसे में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को जल्दी ही इस रुट पर लग्ज़री बसों का संचालन शुरू करना होगा।